नई दिल्ली : आखिर 36 साल का लंबा इंतजार और 16 साल की कड़ी मेहनत के बाद अर्जेंटीना और लियोनल मेसी (Lionel Messi) वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. मेसी साल 2006 में हुए फीफा वर्ल्ड कप में डेब्यू किए थे. फीफा वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबले में कप्तान लियोनल मेसी के शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया. इसके साथ ही लियोनल मेसी ने अपने करियर के आखिरी वर्ल्ड कप मैच का अंत अपने सबसे बड़े सपने को पूरा करते हुए किया.
दिग्गज रोनाल्डो नाजारियो (Ronaldo Nazario) ने भी अर्जेंटीना और मेसी की उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए कहा, कितनी शानदार जीत थी. हालांकि ब्राजील और अर्जेंटीना फुटबॉल में सबसे उग्र प्रतिद्वंद्वियों में से हैं, रोनाल्डो ने ये भी स्वीकार किया कि ब्राजीलियाई भी मेसी को विश्व कप उठाते हुए देखकर खुश थे.