दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महान शतरंज खिलाड़ी आनंद FIDE उपाध्यक्ष बने - विश्वनाथन आनंद

निवर्तमान अध्यक्ष आर्केडी वोर्कोविच को दूसरे कार्यकाल के लिए दोबारा अध्यक्ष चुन लिया गया.

FIDE  Anand FIDE became the Vice President  Viswanathan Anand  Arkady Vorkovich  विश्वनाथन आनंद  आनंद FIDE उपाध्यक्ष बने
Anand FIDE became the Vice President

By

Published : Aug 7, 2022, 4:45 PM IST

चेन्नई: भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को रविवार को खेल की वैश्विक संचालन संस्था फिडे (FIDE) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. वहीं निवर्तमान अध्यक्ष आर्केडी वोर्कोविच को दूसरे कार्यकाल के लिए दोबारा अध्यक्ष चुन लिया गया. पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद वोर्कोविच की टीम का हिस्सा थे.

वोर्कोविच को 157 मत मिले जबकि उनके विरोधी आंद्रेई बैरिशपोलेट्स के पक्ष में सिर्फ 16 मत पड़े. एक मत अवैध रहा जबकि पांच सदस्यों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. चुनाव शतरंज की वैश्विक संस्था की फिडे कांग्रेस के दौरान हुए जिसका आयोजन 44वें शतरंज ओलंपियाड के दौरान किया गया.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: नीतू के बाद अमित पंघाल ने भी जीता स्वर्ण

ABOUT THE AUTHOR

...view details