दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिग्गज एथलीट मिल्खा को मिली छुट्टी, पत्नी को ICU में शिफ्ट किया गया - covid-19

फोर्टिस अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में रविवार को कहा गया, परिवार के अनुरोध पर मिल्खा सिंह को स्थिर स्थिति में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्हें ऑक्सीजन और पोषण संबंधी सहायता दी गई है.

Milkha Singh
Milkha Singh

By

Published : May 31, 2021, 11:05 AM IST

मोहाली: यहां के एक स्थानीय अस्पताल में कोविड-19 का इलाज करा रहे दिग्गज भारतीय धावक मिल्खा सिंह को रविवार को अनुरोध पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. हालांकि उनकी हालत स्थिर है. सिंह की पत्नी निर्मल हालांकि, जो भारत की पूर्व वॉलीबॉल कप्तान थीं, को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया है.

फोर्टिस अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में रविवार को कहा गया, परिवार के अनुरोध पर मिल्खा सिंह को स्थिर स्थिति में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्हें ऑक्सीजन और पोषण संबंधी सहायता दी गई है.

बयान में कहा गया, मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल को आईसीयू में स्थानांतरित करना पड़ा और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

पिछले हफ्ते, सिंह को कोविड -19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में, उनकी पत्नी को भी भर्ती कराया गया, क्योंकि वह भी कोविड -19 पॉजिटिव पाई गई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details