मेलबर्न: पूरे ऑस्ट्रेलिया में इस समय आग से कई जगह तबाही हुई है, जिसमें न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में भी आग से तबाही को लेकर चेतावनी दे दी गई है. तस्मानिया और क्वींसलैंड भी कई महीनों से आग की चपेट में हैं.
ऑस्ट्रेलिया में ही शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले एटीपी कप में जितनी भी ऐस लगाई जाएंगी उस हर ऐस पर 100 डॉलर ऑस्ट्रेलिया रेड क्रॉस बुशफायर डिसास्टर रिलीफ फंड में जाएंगे. एक अनुमान के मुताबिक 10 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 1,500 ऐस लगने का अंदेशा है.
इसके अलावा कई खिलाड़ी भी निजी तौर पर मदद करने के लिए आगे आए हैं. एलेक्स डी मिनयोर, निक किर्जियोस, जॉन मिलमैन, जॉन पीयर्स, सैम स्तोसुर हर ऐस में अपना निजी योगदान देंगे.
किर्जियोस ने गुरुवार को ही कहा है कि वह अगले महीने हर ऐस के लिए 200 डालर दान करेंगे. एलेक्स, पीयर्स तथा स्तोसुर ने उनके नक्शे कदम पर चलने का वादा किया है.