दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लक्ष्य सेन जापान ओपन के दूसरे दौर में बाहर - लक्ष्य सेन जापान ओपन में दूसरे दौर से बाहर

राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन को जापान ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बुधवार को यहां स्थानीय खिलाड़ी केंटा निशिमोतो से तीन गेम तक चले मैच में हार का सामना करना पड़ा.

लक्ष्य सेन जापान ओपन के दूसरे दौर में बाहर
लक्ष्य सेन जापान ओपन के दूसरे दौर में बाहर

By

Published : Aug 31, 2022, 11:39 AM IST

ओसाका: राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन को जापान ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बुधवार को यहां स्थानीय खिलाड़ी केंटा निशिमोतो से तीन गेम तक चले मैच में हार का सामना करना पड़ा. अल्मोड़ा के रहने वाले 21 वर्षीय खिलाड़ी और 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता सेन पुरुष एकल के मैच में विश्व में 21वें नंबर के निशिमोतो से 21-18, 14-21, 13-21 से हार गए. यह मैच एक घंटे और छह मिनट तक चला. यह उनकी जापानी खिलाड़ी के हाथों दो मुकाबलों में पहली हार है.

पढ़ें: कोविड-19 : जापान ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट हुआ रद

विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर विश्व रैंकिंग में 26वें नंबर पर पहुंचने वाली एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की तेजी से उभरती पुरुष युगल जोड़ी कोरिया के चोई सोल ग्यू और किम वॉन हो से 21-19, 21-23, 15-21 से हार गई. जूही देवांगन और वेंकट गौरव प्रसाद की मिश्रित युगल जोड़ी को केवल 23 मिनट में चीनी के झेंग सी वेई और हुआंग या किओंग की शीर्ष वरीय जोड़ी से 11-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details