जकार्ताः भारत के लक्ष्य सेन ने गुरूवार को इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के मेंस सिंगल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. जबकि साइना नेहवाल वुमेंस सिंगल के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई हैं. सातवीं सीड लक्ष्य सेन ने एक गेम से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मलेशिया के एनजी त्जे योंग को19-21, 21-8, 21-17 से हराया. निर्णायक गेम में कड़ा संघर्ष करते हुए भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन मलेशिया खिलाड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल (अंतिम आठ) का टिकट हासिल कर लिया है.
अब क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य का मुकाबला चौथी सीड इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी से होगा. यह दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले दोनों 2020 एशियन टीम चैंपियनशिप में भिड़े थे जिसमें लक्ष्य ने जीत हासिल की थी. दूसरी तरफ साइना आठवीं सीड चीनी खिलाड़ी युई हान से लगातार गेमों में 15-21, 7-21 से हारकर बाहर हो गईं. वहीं, बुधवार को दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत इंडोनेशिया के शेसर हिरेन रहुस्तावितो से 10-21, 22-24 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.