दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Indonesia Masters 2023: कड़ा मुकाबला जीतकर लक्ष्य सेन ने पाया क्वार्टर फाइनल का टिकट, साइना बाहर - इंडोनेशिया मास्टर्स से साइना नेहवाल बाहर

लक्ष्य सेन इंडोनेशिया मास्टर्स 2023 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच (Lakshya Sen in quarterfinals of Indonesia Masters) चुके हैं. उन्होंने मलेशिया के एनजी त्जे योंग को 19-21, 21-8, 21-17 से हराया. वहीं, साइना नेहवाल चीनी खिलाड़ी से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.

Lakshya Sen in quarterfinals of Indonesia Masters
इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन

By

Published : Jan 26, 2023, 7:38 PM IST

जकार्ताः भारत के लक्ष्य सेन ने गुरूवार को इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के मेंस सिंगल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. जबकि साइना नेहवाल वुमेंस सिंगल के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई हैं. सातवीं सीड लक्ष्य सेन ने एक गेम से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मलेशिया के एनजी त्जे योंग को19-21, 21-8, 21-17 से हराया. निर्णायक गेम में कड़ा संघर्ष करते हुए भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन मलेशिया खिलाड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल (अंतिम आठ) का टिकट हासिल कर लिया है.

अब क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य का मुकाबला चौथी सीड इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी से होगा. यह दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले दोनों 2020 एशियन टीम चैंपियनशिप में भिड़े थे जिसमें लक्ष्य ने जीत हासिल की थी. दूसरी तरफ साइना आठवीं सीड चीनी खिलाड़ी युई हान से लगातार गेमों में 15-21, 7-21 से हारकर बाहर हो गईं. वहीं, बुधवार को दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत इंडोनेशिया के शेसर हिरेन रहुस्तावितो से 10-21, 22-24 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.

लक्ष्य ने पहले जापान के शटलर को हराया
बुधवार को भारत के लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में जापान के कोडाई नाराओका को आसानी से 21-12, 21-11 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई थी. लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 का पहला राउंड जीत लिया था. उन्होंने मेंस सिंगल्स के अपने पहले राउंड के मैच में जापान के कोडाई नाराओका को सीधे गेम्स में हराया. लक्ष्य सेन ने इस मैच को 21-12, 21-11 से जीतकर दूसरे राउंड में एंट्री की थी.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Australain Open : फाइनल में पहुंचने के बाद सानिया मिर्जा ने बेटे इजहान के साथ इस तरह मनाया जश्न, देखें क्यूट वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details