दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पुरूष ट्रैप निशानेबाजी में लक्ष्य का दबदबा, एयर पिस्टल में सरबजोत और रिदम ने मारी बाजी

राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल में पुरूषों के ट्रैप स्पर्धा के दूसरे चरण के क्वालीफाइंग में 122 अंक के साथ शीर्ष पर रहने के बाद लक्ष्य शेरोन ने फाइनल्स में 43 अंक बनाए. जबकि पहले चरण के ट्रायल के विजेता सौरव चौधरी क्वालीफिकेशन में 587 अंक के साथ शीर्ष पर रहने के बाद फाइनल्स में छठे स्थान पर रहे.

लक्ष्य शेरोन
लक्ष्य शेरोन

By

Published : Jan 16, 2021, 9:47 PM IST

नई दिल्ली: लक्ष्य शेरोन शनिवार को यहां राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल में पुरूषों के ट्रैप स्पर्धा के दूसरे चरण (टी2) में विजेता रहे जबकि 10 मीटर एयर पिस्टल के पुरूष और महिला वर्ग में हरियाणा के दो निशानेबाजों क्रमश: सरबजोत सिंह और रिदम सांगवान विजेता बनकर उभरे.

एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता लक्ष्य दूसरे चरण के क्वालीफाइंग में 122 अंक के साथ शीर्ष पर रहने के बाद फाइनल्स में 43 अंक बनाए. उन्होंने तमिलनाडु के पृथ्वीराज तोंदाइमन को पछ़ाडकर इस वर्ग में अपना दबदबा कायम किया. इससे पहले बुधवार को वह ट्रैप निशानेबाजी के पहले चरण (टी1) के भी विजेता रहे थे.

सौरभ ने फाइनल्स में बनाया विश्व रिकॉर्ड, मनु भी जीती

शहजर रिजवी

पुरूषों के 10 मीटर एयर पिस्टल के दूसरे चरण (टी2) के ट्रायल के फाइनल में जूनियर विश्व कप के पूर्व विजेता सरबजोत ने 242.6 अंक हासिल कर पूर्व विश्व रिकॉर्डधारी वायु सेना के शहजर रिजवी (240.2) और ओएनजीसी के अमनप्रीत सिंह (218.8) को पछाड़ा.

पहले चरण (टी1) के ट्रायल के विजेता सौरव चौधरी क्वालीफिकेशन में 587 अंक के साथ शीर्ष पर रहने के बाद फाइनल्स में छठे स्थान पर रहे. महिलाओं की एयर पिस्टल स्पर्धा के दूसरे चरण (टी2) के क्वालीफिकेशन में 583 अंक के साथ शीर्ष पर रहने वाली मनु भाकर फाइनल्स में 220.4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही. रिदम 240.6 अंक के साथ इसकी विजेता बनी जबकि उत्तर प्रदेश की नेहा (240.1) दूसरे स्थान पर रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details