नई दिल्ली:अनिर्बान लाहिड़ी ने सेफवे ओपन गोल्फ में दो अंडर 70 का स्कोर करके संयुक्त 36वां स्थान हासिल किया जो करीब 18 महीने में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
आखिरी सात होल में चार बर्डी लगाने वाले लाहिड़ी का कुल स्कोर 12 अंडर रहा. वहीं 47 वर्ष के स्टीवर्ट सिंक ने पीजीए टूर पर 2009 के बाद पहला खिताब जीता.
पीजीए टूर पर पिछली 25 शुरूआत में लाहिड़ी का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वो यहां 2018 और 2019 में कट में प्रवेश से चूक गए थे.
दूसरी ओर भारत के अनुभवी गोल्फर शुभंकर शर्मा चार अंडर 67 ऐल्बाट्रस का स्कोर करके पुर्तगाल मास्टर्स 2020 के कट में प्रवेश करने में कामयाब रहे हैं.
उन्होंने दो दिन में कुल दो अंडर 140 का स्कोर किया और वो संयुक्त 40वें स्थान पर रहे हैं.