सैन डिएगो: भारत के अनुभवी गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी छह ओवर 78 के निराशाजनक स्कोर के साथ पीजीए टूर पर फार्मर्स इंश्योरेंस ओपन के दूसरे दिन कट में प्रवेश से चूक गए.
लाहिड़ी ने पहले दिन 68 का स्कोर किया था लेकिन दूसरे दिन सात बोगी और एक डबल बोगी किया. उनका कुल स्कोर दो ओवर 146 रहा और वह लगातार दूसरे सप्ताह कट में प्रवेश नहीं कर सके.