दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Golf: लाहिड़ी फार्मर्स इंश्योरेंस ओपन गोल्फ में कट में प्रवेश से चूके - Norway

भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने पहले दिन 68 का स्कोर किया था लेकिन फार्मर्स इंश्योरेंस ओपन के दूसरे दिन उन्होंने सात बोगी और एक डबल बोगी किया जिस वजह से वो कट में प्रवेश से चूक गए.

लाहिड़ी
लाहिड़ी

By

Published : Jan 30, 2021, 4:52 PM IST

सैन डिएगो: भारत के अनुभवी गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी छह ओवर 78 के निराशाजनक स्कोर के साथ पीजीए टूर पर फार्मर्स इंश्योरेंस ओपन के दूसरे दिन कट में प्रवेश से चूक गए.

लाहिड़ी ने पहले दिन 68 का स्कोर किया था लेकिन दूसरे दिन सात बोगी और एक डबल बोगी किया. उनका कुल स्कोर दो ओवर 146 रहा और वह लगातार दूसरे सप्ताह कट में प्रवेश नहीं कर सके.

फार्मर्स इंश्योरेंस ओपन

IOA के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज मिली

बारिश, तेज हवाओं और फिर धूप के बीच खेले गए मुकाबले में नॉर्वे के विक्टर होवलैंड ने एक शॉट की बढत बना ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details