दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गोल्फ : लाहिड़ी और अटवाल ने कोरालेस पुंटकाना चैंपियनशिप में हासिल किया कट - Akshay Bhatia

कोरालेस पुंटकाना चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने अंतिम तीन होल में से दो में बर्डी की बदौलत तीन अंडर 141 के स्कोर की कट लाइन में प्रवेश करने में कामयाब रहे.

अनिर्बान लाहिड़ी
अनिर्बान लाहिड़ी

By

Published : Sep 26, 2020, 7:38 PM IST

पुंटकाना (डोमिनिकन गणराज्य): भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी और अर्जुन अटवाल ने यहां कोरालेस पुंटकाना चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में कट हासिल कर लिया है.

33 साल के लाहिड़ी ने अच्छी शुरुआत की और वो 12 होल तक तीन अंडर चल रहे थे. लेकिन बाद में काफी शॉट ड्रॉप करने से इवन पार का कार्ड ही खेल सके. इसके बावजूद वो कट लगाने में सफल रहे.

अनिर्बान लाहिड़ी

दूसरी तरफ 47 साल के अटवाल ने अंतिम तीन होल में से दो में बर्डी की बदौलत तीन अंडर 141 के स्कोर की कट लाइन में प्रवेश करने में कामयाब रहे. लाहिड़ी और अटवाल दोनों संयुक्त रूप से 54वें स्थान पर हैं.

कोरालेस पुंटकाना चैंपियनशिप

हालांकि अक्षय भाटिया (69-73) और डेनियल चोपड़ा (75-80) कट लगाने से चूक गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details