दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लाहिड़ी ने 65 के स्कोर के साथ सोनी ओपन में कट हासिल किया - Bogey

दूसरे दौर में कट हासिल करने के बाद भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने कहा है कि मैं जानता था कि मुझे बहुत सारे बर्डी लगाने होंगे. मैं खुश हूं कि कुछ अच्छे शॉट लगा सका.

लाहिड़ी
लाहिड़ी

By

Published : Jan 16, 2021, 5:26 PM IST

होनोलूलू: भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यहां सोनी ओपन के दूसरे दौर में पांच अंडर 65 के शानदार कार्ड के साथ कट हासिल किया.

पहले दौर में 69 का कार्ड खेलने वाले लाहिड़ी ने दूसरे दौर में आठ बर्डी और तीन बोगी लगाए जिससे वह संयुक्त 72वें से संयुक्त 35वें स्थान पर पहुंच गए.

इस टूर्नामेंट में पांच अंडर 65 का स्कोर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. तीन साल में पहली बार सोनी ओपन में कट हासिल करने के बाद उन्होंने कहा, "मैं जानता था कि मुझे बहुत सारे बर्डी लगाने होंगे. मैं खुश हूं कि कुछ अच्छे शॉट लगा सका."

सोनी ओपन

सौरभ ने फाइनल्स में बनाया विश्व रिकॉर्ड, मनु भी जीती

निक टेलर (62) 12 अंडर के स्कोर के साथ शीर्ष पर है जबकि पांच खिलाड़ी उनके दो शॉट पीछे संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details