शिमला:नौवीं राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैपियनशिप, 2022 रिंक काजा में सम्पन्न हुई. राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैपियनशिप 2022 के समापन समारोह में विजेता केंद्रीय शासित प्रदेश लदाख की टीम रही. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आइस हॉकी एसोसिएशन आफ इंडिया के महासचिव हरजिंद्र सिंह जींदी ने शिरकत की. केंद्रीय सूचना प्रसारण एंव खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कार्यक्रम को विशेष तौर पर वीडियो के माध्यम से संबोधित करते हुए आइस हॉकी के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का वादा किया.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने वीडियो संदेश में कहा, मैं आइस हॉकी ऐसोसियेशन ऑफ इंडिया और लाहुल स्पिति को बहुत बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने शानदार राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैपियनशिप 2022 का सफल आयोजन किया. इसमें हमारे युवा खिलाड़ियों को खेलने का अवसर भी मिला. लाहुल स्पिति बहुत खूबसूरत इलाका भी है और जब बर्फ की चादर बिठती है तो ओर भी खूबसूरत लगता है. मैं डॉ. रामलाल मारकण्डा और सारी टीम और एसोसिएशन को बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाई देना चाहता हूं. यहां पर हाई एल्टीटयूड स्पोटर्स सैंटर यहां बनने जा रहा है, उसमें आइस हॉकी रिंक होगा.
यह भी पढ़ें:Australian Open: मिश्रित युगल में सानिया और राजीव की शानदार जीत
उन्होंने कहा, यहां पर हमारे बेटी-बेटियों को खेलने का और प्रशिक्षण लेने का अवसर मिलेगा. भविष्य में देश और प्रदेश के लिए मेडल जितने के अवसर भी मिलेंगे. आइस हॉकी में सुविधाएं कम थी, उसके बावजूद हमारे यहां के बेटे-बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. हमारा प्रयास रहेगा कि हम लगातार आपके लिए सुविधाओं में सुधार करते रहें, ताकि आपको अच्छा प्रशिक्षण मिले और भारत के लिए मेडल जीत सकें.