नई दिल्ली : 20 फरवरी को भारत की पहली फ्रोजेन लेक मैराथन का आयोजन होने जा रहा है. ये मैराथन लद्दाख के सुप्रसिद्ध पैंगोंग झील में 13,862 फुट की ऊंचाई पर होगी. इस आयोजन को सफल बनान के लिए सेना तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का सहयोग लिया जा रहा है. लुकुंग गांव से शुरू होने वाली 21 किलोमीटर दूरी की यह मैराथन मान गांव में समाप्त होगी.
फ्रोजेन लेक मैराथन ( Frozen Lake Marathon ) में भारत और विदेश के चार एथलीट भाग लेंगे. इस मैराथन का मुख्य लक्ष्य ग्लेशियर के प्रति लोगों को जागरुक करना है. तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन से ग्लेशियर पिघल रहा है. मैराथन का आयोजन लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद-लेह, पर्यटन विभाग और लेह जिला प्रशासन के सहयोग से एडवेंचर स्पोर्ट्स फाउंडेशन ऑफ लद्दाख (एएसएफएल) द्वारा करवाया जा रहा है.
भारतीय सेना और आईटीबीपी करेंगी सहयोग
लेह के जिला विकास आयुक्त श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने बताया, 'सतत विकास और कार्बन तटस्थ लद्दाख के संदेश के साथ आयोजित किये जा रहे इस चुनौतीपूर्ण कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं. भारतीय सेना और आईटीबीपी को भी उचित कार्य योजना को निष्पादित करने के लिए शामिल किया गया है.'