दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने की बड़ी घोषणा, खेलो इंडिया का आयोजन होगा जम्मू कश्मीर में

किरण रिजिजू ने घोषणा की कि लद्दाख पहले खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी करेगा फिर मार्च में इसका आयोजन जम्मू कश्मीर में होगी.

Khelo India Winter Games
Khelo India Winter Games

By

Published : Feb 13, 2020, 3:04 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 5:27 AM IST

नई दिल्ली: खेल मंत्री किरण रिजिजू ने गुरुवार को घोषणा की कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख इस महीने पहले खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी करेगा जबकि मार्च में इस तरह की प्रतियोगिता जम्मू कश्मीर में होगी.

खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की दोनों प्रतियोगिताओं का खर्चा खेल मंत्रालय उठाएगा. पहली प्रतियोगिता लद्दाख में फरवरी के तीसरे हफ्ते जबकि दूसरी प्रतियोगिता जम्मू कश्मीर में मार्च के पहले हफ्ते में होगी.

खेलो इंडिया

खेलो इंडिया लद्दाख शीतकालीन खेलों में आईस हॉकी चैंपियनशिप, फिगर स्केटिंग और स्पीड स्केटिंग स्पर्धाएं होंगी और इस प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक, जिला और केंद्र शासित स्तर पर किया जाएगा. इन खेलों में लगभग 1700 खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.

खेलो इंडिया जम्मू कश्मीर शीतकालीन खेल गुलमर्ग के कोंगडोरी में लड़के और लड़कियों के लिए चार आयु वर्ग में होंगे. इन खेलों में 19 से 21, 17 से 18, 15 से 16 और 13 से 14 साल के आयु वर्ग के खिलाड़ी अल्पाइन स्कीइंग, क्रास कंट्री स्कीइंग, स्नो बोर्डिंग और स्नोशूइंग स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे.

गुलमर्ग में होंगे मुकाबले

जम्मू कश्मीर खेल परिषद और जम्मू कश्मीर शीतकालीन खेल संघ द्वारा आयोजित इन खेलों में विभिन्न राज्यों और संगठनों की 15 टीमों के लगभग 841 खिलाड़ियों और अधिकारियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.

इस मौके पर रिजिजू ने कहा, 'युवाओं की उर्जा को सही स्थान पर लगाने के लिए खेलों से अच्छा कोई विकल्प नहीं है. हमने आईस हॉकी, फिगर स्केटिंग, स्पीड स्केटिंग जैसे खेलों को शामिल किया है जो ओलंपिक का हिस्सा हैं. समय के साथ हम इन खेलों में चैंपियन तैयार करने में सफल रहेंगे.'

खेल मंत्री किरण रिजिजू

उन्होंने कहा, 'मुझे एक और खेलो इंडिया खेलों को शुरू करने की घोषणा करने की खुशी है. यह एक साल में तीसरे खेलो इंडिया खेल होंगे और हमने स्वदेशी खेलों के लिए भी एक प्रतियोगिता के आयोजन की योजना बनाई है.'

Last Updated : Mar 1, 2020, 5:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details