अहमदाबाद: राजनीति और खेल की तुलना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि विभिन्न टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन करते हुए पारदर्शिता की कमी अब अतीत की बात है.
मोदी ने कहा, "राजनीति में भाई-भतीजावाद की तरह खिलाड़ियों का चयन करते हुए पारदर्शिता की कमी थी. इसके कारण हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभा बर्बाद हो रही थी. उन्हें अपने पूरे जीवन में इस तरह की मुश्किलों से जूझना पड़ता था."
प्रधानमंत्री ने कहा, "लेकिन अब हालात बदल गए हैं और खिलाड़ी अब आसमान छू रहे हैं. खिलाड़ियों को सफलता मिल रही है. स्वर्ण और रजत पदक की चमक से हमारे युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ रहा है."
ये भी पढ़ें-जर्मन ओपन: लक्ष्य सेन ने विश्व के नंबर एक विक्टर एक्सेलसन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया