लॉस एंजेल्स: लॉस एंजेल्स ओलंपिक-2028 की आयोजन समिति के चेयरमैन कासे वासरमैन ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख को पत्र लिखकर अपील कर कहा है कि वो खेलों में नस्लवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को मंजूरी दे दें.
ओलंपिक चार्टर के नियम 50 के मुताबिक, किसी तरह का प्रदर्शन, राजनैतिक, धार्मिक और नस्लीय प्रोपेगेंडा ओलंपिक की जगहों, स्थलों और अन्य क्षेत्रों में नहीं किया जा सकता.
वासरमैन ने अपने पत्र में लिखा है, "खेल नस्लवाद से अलग नहीं है. ये उस विश्व का एक छोटा हिस्सा है जहां नस्लवाद है. मैं आपसे अपील करता हूं कि आप खिलाड़ियों को मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह नस्लवाद के खिलाफ अपनी आवाज उठाने की मंजूरी दें और उन्हें प्रोत्साहित करें."