दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

किर्गियोस पर दर्शक की ओर थूकने के लिए लगा 10 हजार डॉलर का जुर्माना - निक किर्गियोस प्रेस कॉन्फ्रेंस

यह टूर्नामेंट में अभी तक घोषित किया गया सबसे बड़ा जुर्माना है. कुल पांच महिला खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जा चुका है. इनमें सबसे बड़ी राशि का जुर्माना दारिया साविले पर पहले दौर में 4,000 डॉलर लगा था जो रैकेट या उपकरण पटकने से संबंधित था.

tennis  Wimbledon 2022  Nick Kyrgios  ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी  निक किर्गियोस  विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम
nick kyrgios

By

Published : Jul 1, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 1:09 PM IST

विंबलडन: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस पर विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम में पहले दौर की जीत के दौरान खेल भावना के विपरीत आचरण करने के लिए 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया. यह टूर्नामेंट में अभी तक घोषित किया गया सबसे बड़ा जुर्माना है.

किर्गियोस ने इस पहले दौर के मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में स्वीकार किया था कि उन्होंने परेशान कर रहे दर्शक की ओर थूका था. गुरूवार को आल इंग्लैंड क्लब ने मैच के दौरान लगे जुर्माने की राशि की घोषणा की.

यह भी पढ़ें:नीरज चोपड़ा ने तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड, 89.34 मीटर दूर भाला फेंक जीतें सिल्वर मेडल

किर्गियोस के बाद एलेक्जेंडर रिट्सचार्ड पर 5,000 डॉलर का जुर्माना लगा गया जो क्वालीफाइंग में पहले दौर के मैच के दौरान उनके खेल भावना के खिलाफ आचरण के लिए लगा था. सात अन्य खिलाड़ियों पर तीन-तीन हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया जो खेल भावना के विपरीत आचरण या फिर अश्लील शब्द कहने के लिए लगाया गया.

कुल पांच महिला खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जा चुका है. इनमें सबसे बड़ी राशि का जुर्माना दारिया साविले पर पहले दौर में 4,000 डॉलर लगा था जो रैकेट या उपकरण पटकने से संबंधित था.

Last Updated : Jul 1, 2022, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details