दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इरफान, दुती सहित 8 एथलीट टॉप्स कोर ग्रुप में शामिल - TOPS scheme news

दुती चंद और केटी इरफान सहित आठ ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के कोर ग्रुप में जबकि सात अन्य को टॉप्स के डेवलपमेंटल ग्रुप में शामिल किया गया है.

Dutee Chand
Dutee Chand

By

Published : Nov 29, 2020, 5:23 PM IST

नई दिल्ली : ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पैदल चाल के खिलाड़ी केटी इरफान और भाला फेंक के शिवपाल सिंह के अलावा फर्राटा धाविक दुती चंद को टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के कोर समूह में शामिल किया गया. खेल मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.

प्रदर्शन की समीक्षा के बाद टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भाला फेंक के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और शीर्ष फर्राटा धाविक हिमा दास को टॉप्स कोर समूह में बरकरार रखा गया है.

मिशन ओलंपिक सेल की 26 नवंबर को हुई बैठक के बाद ट्रैक एवं फील्ड के सात खिलाड़ियों को भी टॉप्स डेवलपमेंटल समूह में शामिल किया गया है.

टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम

मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "खिलाड़ियों को टॉप्स कोर ग्रुप में शामिल करने का फैसला उनके प्रदर्शन में प्रगति और अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफिकेशन या क्वालीफाई करने की अधिक संभावना के आधार पर किया गया है."

शिवपाल, इरफान और दुती के अलावा अनु रानी (महिला भाला फेंक), आरोकिया राजीव (पुरुष 400 मीटर और चार गुणा 400 मीटर रिले), नोह निर्मल टॉम (पुरुष 400 मीटर और चार गुणा 400 मीटर रिले), एलेक्स एंथोनी (पुरुष 400 मीटर और चार गुणा 400 मीटर रिले), एमआर पूवम्मा (महिला 400 मीटर और चार गुणा 400 मीटर रिले) को भी टॉप्स कोर समूह में जगह मिली है.

भारत ने 2019 विश्व चैंपियनशिप के जरिए मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले में ओलंपिक कोटा हासिल किया है.

प्रदर्शन की समीक्षा के बाद गोला फेंक के तेजिंदर पाल सिंह तूर को भी कोर समूह में बरकरार रखा गया है जबकि त्रिकूद के अरपिंदर सिंह को इस सूची से बाहर कर दिया गया है.

ऊंची कूद के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक तेजस्विन शंकर उन सात खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें टॉप्स डेवलपमेंटल समूह में शामिल किया गया है.

इसके अलावा हर्ष कुमार (पुरुष 400 मीटर और चार गुणा 400 मीटर रिले), वीरामनी रेवाती (महिला 400 मीटर और चार गुणा 400 मीटर रिले), विथ्या आर (महिला 400 मीटर और चार गुणा 400 मीटर रिले), शैली सिंह (महिला लंबी कूद), एस बाबू (महिला त्रिकूद) और हर्षिता सहरावत (महिला तार गोला फेंक) को भी टॉप्स डेवलपमेंटल समूह में शामिल किया गया है.

चोपड़ा और शिवपाल ने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में हुई प्रतियोगिताओं के जरिए टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था जबकि इरफान ने पिछले साल जापान में एशियाई पैदल चाल चैंपियनशिप के जरिए कोटा हासिल किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details