दोहा :फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज दिन के दूसरे मुकाबले में घाना ने कोरिया रिपब्लिक को 3-2 से हरा दिया है. कोरिया रिपब्लिक की फीफा रैंकिंग 28 है, जबकि घाना फीफा रैंकिंग में 61वें स्थान पर है. मैच में कई रोमांचक पल देखने को मिले. हालांकि, इस जीत के साथ घाना के राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है. वहीं, कोरियाई टीम की राह मुश्किल हो गई है.
घाना ने किया तीसरा गोल
घाना ने एकबार फिर कोरिया रिपब्लिक पर बढ़त बना ली है. 68वें मिनट में मोहम्मद कुडुस ने मैच का अपना दूसरा गोल दागा. इस गोल की मदद से घाना की बढ़त 3-2 की हो गई है.
चो ग्यूसंग ने ही कोरिया के लिए किया दूसरा गोल
दूसरे हाफ में कोरियाई टीम ने जबरदस्त वापसी की है. टीम ने तीन मिनट में दो गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया है. चो ग्यूसंग ने 61वें मिनट में दूसरा गोल किया.
कोरिया का पहला गोल
कोरिया के लिए पहला गोल 58वें मिनट में चो ग्यूसंग ने दागा. उन्होंने हेडर से गोल किया.
हाफ टाइम तक घाना ने कोरिया रिपब्लिक पर हासिल की बढ़त
हाफ टाइम तक घाना ने कोरिया रिपब्लिक पर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. ऐसा पहली बार हुआ है जब वर्ल्ड कप मैच में घाना हाफ-टाइम तक दो गोल की बढ़त बनाए हुए है.
मोहम्मद कुडुस ने किया घाना के लिए दूसरा गोल
घाना के लिए दूसरा गोल 34वें मिनट में मोहम्मद कुडुस ने दागा. उन्होंने जॉर्डन अयू के शानदार पास पर हेडर से गोल किया.
मोहम्मद सालिसु ने किया घाना के लिए गोल
घाना ने अहम मुकाबले में बेहतरीन शुरुआत की है. पहले हाफ में ही 24वें मिनट में मोहम्मद सालिसु ने गोल दागा और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी है.
20 मिनट तक कोई गोल नहीं
घाना और कोरिया रिपब्लिक के बीच पहले हाफ का खेल जारी है. मैच के शुरुआती 20 मिनट में कोई गोल नहीं हुआ है. मैच में अब तक दोनों का प्रदर्शन मिला-जुला है. कोरिया रिपब्लिक ने गोल करने के पांच प्रयास किए हैं, लेकिन कोई शॉट टारगेट पर नहीं रहा है.
दोनों टीमों की स्टार्टिंग 11
घाना:लॉरेंस अति जीगी, तारिक लैम्पटे, मोहम्मद सालिसु, गिदोन मेंसा, डेनियल अमार्टी, थॉमस पार्टे, कुदुस मोहम्मद, सालिस अब्दुल समेद, जॉर्डन अय्यू, आंद्रे अयू, इनाकी विलियम्स.
कोरिया रिपब्लिक: किम सोंगग्यू, किम जिनसु, किम मिंजे, किम मूनह्वान, किम यंगवॉन, जंग वूयंग, ह्वांग इनबॉम, सोन ह्यूंगमिन, क्वोन चंगून, जेओंग वूयॉन्ग, चो ग्यूसुंग.
कोरिया रिपब्लिक ने अपने पिछले मैच में उरुग्वे के खिलाफ ड्रॉ खेला था. वहीं, घाना को पुर्तगाल के हाथों 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था.