पुणे:कोरिया गणराज्य ने गुरुवार को श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एएफसी महिला एशियाई कप 2022 के सेमीफाइनल में फिलीपींस पर 2-0 से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली. महिला एशियाई कप में 13 मैचों में, कोरिया गणराज्य (दक्षिण कोरिया) चार बार सेमीफाइनल में पहुंच चुका है, एक बार तीसरे और तीन बार चौथा स्थान हासिल कर चुका है.
कोरिया को पहली बार फाइनल में पहुंचाने के लिए, चो सो-ह्यून और सोन ह्वा-योन ने फिलीपींस के खिलाफ दो गोल दागे. फिलीपींस, अपने पहले एएफसी महिला एशियाई कप सेमीफाइनल में खेल रही थी. उन्होंने पूरे मैच में काफी प्रयास किए, लेकिन वह जीत न सके. फीफा महिला विश्व कप ऑस्ट्रेलिया/न्यूजीलैंड में उनका भाग लेने की उम्मीद कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:U-19 WC: कप्तान यश धुल ने बताया ऑस्ट्रेलिया को कैसे चटाई 'धूल'