अलमाटी :शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी (Koneru Humpy) ने फिडे विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप के महिला वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. हम्पी मामूली अंतर से गोल्ड मेडल से चूक गई. हंपी ने हाल ही में विश्व रैपिड खिताब जीतने वाले झोंग्यी टैन को 17वें और अंतिम दौर में हराकर जोरदार प्रदर्शन किया. गुरुवार को शुरुआती नौ दौर में केवल चार जीत दर्ज करने के बाद 35 साल की हंम्पी तालिका में 44वें स्थान पर थी.
उन्होंने स्पर्धा के दूसरे दिन आठ में से सात जीत दर्ज की और हमवतन द्रोणावल्ली हरिका के साथ 14वें दौर का मुकाबला ड्रॉ खेला. हंपी ने 12.5 अंक बनाये जो स्वर्ण पदक विजेता कजाकिस्तान की बिबिसारा बालाबायेवा से सिर्फ आधा अंक कम है. हरिका 10.5 अंक के साथ 13वें जबकि पद्मिनी राउत 17वें स्थान पर रहीं. तानिया सचदेव 21वें स्थान पर रहीं. रैपिड चैंपियनशिप में कांस्य विजेता बी सविता श्री 9.5 अंकों के साथ 33वें स्थान पर रहीं.