दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शतरंज : महिला रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर-3 बनीं कोनेरू हम्पी

फिडे विमेंस ग्रैंड प्रिक्स टूर्नामेंट की विजेता भारत की महिला शतरंज ग्रैंड मास्टर कोनेरू हम्पी ने ताजातरीन विश्व रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है.

ग्रैंड मास्टर कोनेरू हम्पी

By

Published : Oct 3, 2019, 3:25 PM IST

चेन्नई: भारत की महिला शतरंज ग्रैंड मास्टर (जीएम) कोनेरू हम्पी इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (फिडे) द्वारा जारी ताजातरीन विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं.

हाल ही में रूस के स्कोलकोवा में आयोजित फिडे विमेंस ग्रैंड प्रिक्स टूर्नामेंट जीतने वाली हम्पी ने 17 ईएलओ अंक हासिल किए और ग्लोबल रैंकिंग में 2577 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गईं.

ग्रैंड मास्टर कोनेरू हम्पी

चीन की होउ यिफान (2659 अंक) और जू वेनजुन (2586 अंक) विश्व रैंकिंग में पहले और दूसरे स्थान पर हैं.

ओपन सेक्शन में पूर्व विश्व चैम्पियन और भारत के ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद 2765 अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं जबकि मौजूदा विश्व चैम्पियन नार्वे के जीएम मैग्नस कार्लसन 2876 अंकों के साथ सर्वोच्च मुकाम पर बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details