नई दिल्ली:भारतीय महिला शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी को इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया गया है. प्रशंसको के ऑनलाइन मतदान से विजेता का फैसला हुआ. हम्पी ने फरार्टा धाविका दुती चंद, निशानेबाज मनु भाकर, पहलवान विनेश फोगाट और भारतीय महिला हॉकी टीम की मौजूदा कप्तान रानी रामपाल को पछाड़कर यह अवॉर्ड जीता.
हम्पी ने कहा, "शतरंज एक इनडोर खेल है, इसलिए भारत में क्रिकेट की तरह इस पर अधिक ध्यान नहीं दिया जाता. मुझे हालांकि उम्मीद है कि इस पुरस्कार के बाद शतरंज की ओर लोगों का ध्यान जाएगा."