भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप का आज नौवां मुकाबला स्पेन और वेल्स के बीच होगा. वहीं दसवां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. विश्व कप के इतिहास में ये भारत का 97वां मैच होगा. भारतीय टीम ने विश्व कप में अबतक 96 मैच खेले हैं, जिसमें से 41 मैच में जीत दर्ज की है. भारत विश्व कप मैच जीतने वाली टीमों मे छठे स्थान पर है. इन मैचों में भारत 200 गोल दागे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा मैच जीते
तीन बार चैंपियन (2014, 2010, 1986) बन चुकी ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने विश्व कप में सबसे ज्यादा 93 मैच खेले हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 69 में जीत दर्ज की है. इन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 313 गोल ठोके हैं जो विश्व कप के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा किए गए सबसे ज्यादा गोल हैं. नीदरलैंड्स विश्व कप की सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम है. नीदरलैंड्स भी तीन बार विश्व कप जीत (1998, 1990, 1973) चुकी है.
नीदरलैंड्स ने जीते हैं 62 मैच
नीदरलैंड्स (Netherlands) ने विश्व कप में सबसे ज्यादा 101 मैच खेले हैं जिसमें से 62 जीत दर्ज की है. इसके अलावा नीदरलैंड्स 267 गोल करने वाली दूसरी टीम है. पाकिस्तान की टीम ने विश्व कप में 89 मैच खेले हैं और 51 मैच जीते हैं. पाकिस्तान विश्व कप की सबसे सफल टीम है जिसने चार बार विश्व कप ट्रॉफी (1994, 1981, 1978, 1971) अपने नाम की है. विश्व कप में पाकिस्तान ने 235 गोल भी दागे हैं और वो ये कारनामा करने वाली विश्व की तीसरी टीम है.
इसे भी पढ़ें- Know who won most matches in HWC : फीफा चैंपियन अर्जेंटीना हॉकी में रहा है फिसड्डी
अर्जेंटीना है फिसड्डी
स्पेन और इंग्लैंड 74 में से 44-44 मैच जीत कर चौथे व पांचवें स्थान पर हैं. स्पेन ने विश्व कप में 176 और इंग्लैंड ने 175 गोल दागे हैं. फुटबॉल में धूम मचाने वाला और फीफा विश्व कप की तीन बार चैंपियन (2022, 1986, 1978) अर्जेंटीना (Argentina) हॉकी में फिसड्डी रहा है. उसने विश्व कप में खेले गए 88 मुकाबलों में से केवल 33 मे जीत दर्ज की है. उसने 154 गोल किये हैं. वहीं क्यूबा, घाना, बेलारूस और चीन विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत पाये हैं.