दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CWG 2022: सेना के जवान हैं पदक से चूकने वाले अजय, 9 साल की उम्र में शुरू की वेटलिफ्टिंग

वेटलिफ्टिंग में मेन्स 81 किलो ग्राम के फाइनल में अजय सिंह मेडल हासिल करने से चूक गए, वे इसमें चौथे स्थान पर रहे. अजय ने स्नैच में 143 केजी वेट लिफ्ट किया. जबकि क्लीन एंड जर्क में 176 केजी वेट लिफ्ट किया. उनका टोटल 319 रहा, जबकि तीसरे स्थान पर रहे कनाडा के निकोलस वचोन का स्कोर 320 रहा.

Commonwealth Games 2022  CWG 2022  वेटलिफ्टिर अजय सिंह  Who Ajay Singh  Weightlifter Ajay Singh  Sports News  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022  बर्मिंघम  Know The Story Of Ajay Singh
Commonwealth Games 2022 CWG 2022 वेटलिफ्टिर अजय सिंह Who Ajay Singh Weightlifter Ajay Singh Sports News कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 बर्मिंघम Know The Story Of Ajay Singh

By

Published : Aug 1, 2022, 5:41 PM IST

बर्मिंघम:कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अजय सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अजय देश को 7वां पदक दिलाने से चूक गए. वेटलिफ्टिंग में 25 साल के अजय सिंह ने कुल 319 किलोग्राम वजन उठाया, लेकिन वे पदक नहीं दिला पाए.

बता दें कि पुरुषों के 81 किलोग्राम वर्ग में वो चौथे स्थान पर रहे. उन्होंने स्नैच में 143 और क्लीन एंड जर्क में 176 किलोग्राम भार उठाया. खास बात यह है कि भारत ने अब तक इस इवेंट में छह पदक जीते हैं और सभी वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं. अजय ने साल 2021 में ताशकंद उज्बेकिस्तान में आयोजित कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने 81 किलो भार वर्ग में कुल 322 किलो वजन उठाया था. इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें बर्मिंघम कॉमनवेल्थ में जगह मिली थी.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत से एक महीने पहले ही अजय बर्मिंघम पहुंच गए थे. वहां उन्होंने अपने कोच के निर्देशन में तैयारी शुरू कर दी थी. इसी का नतीजा है कि उन्होंने अब देश को पदक दिलाया है. अजय के लिए यहां तक का सफर इतना आसान नहीं रहा है. वे लगभग एक दशक से तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, इस बार वो पदक से चूक गए, लेकिन आने वाली प्रतियोगिताओं में उनसे पदक की उम्मीद होगी.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: लॉन बॉल्स में जीत के साथ फाइनल में पहुंचा भारत, मेडल पक्का

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के रहने वाले अजय सिंह शेखावत ने महज नौ साल की उम्र में ही वेटलिफ्टिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने शुरुआत से ही काफी प्रभावी प्रदर्शन किया था. इसी वजह से उनका चयन आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में हो गया. इसके बाद से वो यहीं ट्रेनिंग कर रहे हैं. अजय सिंह भारतीय सेना में राजपूताना राइफल्स का हिस्सा भी हैं. अजय सिंह के पिता भी आर्मी में सूबेदार रहे हैं.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: कल कैसे होगी एथलेटिक्स में भारत की नैया पार, जानें कौन है पदक का दावेदार

अजय ने साल 2011 से 2014 तक लगातार राज्य स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता. साल 2015 यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक और सीनियर नेशनल वेट लिफ्टिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. साल 2016 साउथ एशियन गेम्स की 77 किलोग्राम कैटेगरी में उन्होंने 305 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता. इसके बाद साल 2017 में उन्हें महाराणा प्रताप पुरस्कार से नवाजा गया, वह अब तक छह अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details