बर्मिंघम:कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अजय सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अजय देश को 7वां पदक दिलाने से चूक गए. वेटलिफ्टिंग में 25 साल के अजय सिंह ने कुल 319 किलोग्राम वजन उठाया, लेकिन वे पदक नहीं दिला पाए.
बता दें कि पुरुषों के 81 किलोग्राम वर्ग में वो चौथे स्थान पर रहे. उन्होंने स्नैच में 143 और क्लीन एंड जर्क में 176 किलोग्राम भार उठाया. खास बात यह है कि भारत ने अब तक इस इवेंट में छह पदक जीते हैं और सभी वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं. अजय ने साल 2021 में ताशकंद उज्बेकिस्तान में आयोजित कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने 81 किलो भार वर्ग में कुल 322 किलो वजन उठाया था. इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें बर्मिंघम कॉमनवेल्थ में जगह मिली थी.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत से एक महीने पहले ही अजय बर्मिंघम पहुंच गए थे. वहां उन्होंने अपने कोच के निर्देशन में तैयारी शुरू कर दी थी. इसी का नतीजा है कि उन्होंने अब देश को पदक दिलाया है. अजय के लिए यहां तक का सफर इतना आसान नहीं रहा है. वे लगभग एक दशक से तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, इस बार वो पदक से चूक गए, लेकिन आने वाली प्रतियोगिताओं में उनसे पदक की उम्मीद होगी.