दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए कैसे मनाया जाएगा इस साल का नेशनल स्पोर्ट्स डे - happy Birthday Dhyan chand news

हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है लेकिन इस साल एक खास तरह से मनाया जा रहा है नेशनल स्पोर्ट्स डे.

National Sports day
National Sports day

By

Published : Aug 29, 2020, 6:02 AM IST

हैदराबाद :मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के मौके पर 29 अगस्त को पूरा देश खेल दिवस के तौर पर मनाता है. भारत सरकार द्नारा इस मौके पर हर उस खिलाड़ी को सम्मानित किया जाता है जिसने देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया हो.

इस दिन भारतीय राष्ट्रपति चुने गए खिलाड़ियों को पुरस्कारों से सम्मानित करते हैं क्योंकि आज भी मेजर ध्यानचंद का वो जादुई खेल याद किया जाता है जिसे देख कर सारी दुनिया दंग रह गई थी.

देखिए वीडियो

'द विर्जड' के नाम से विख्यात ध्यानचंद का असल नाम ध्यान सिंह था. उनको हॉकी को लेकर इतने प्रतिबद्द थे कि वो रात में चांद की रौशनी में भी हॉकी का अभ्यास किया करते थे. इसलिए उनके कोच ने उनका नाम ध्यान चंद रखा था.

16 साल की उम्र में मेजर ध्यानचंद देश की सेवा करने के लिए सेना में भर्ती हुए थे जिसके बाद से उन्होंने अपनी सेवाएं आर्मी और हॉकी टीम दोनों के साथ रह कर दीं.

ध्यानचंद

गौरतलब है कि ध्यानचंद ने एम्स्टर्डम (1928), लॉस एंजलिस (1932) और बर्लिन(1936) में भारत के लिए 3 ओलंपिक मेडल जीते और अपने पूरे करियर में उन्होंने 400 गोल दागे जो अभी तक किसी भी खिलाड़ी द्वारा दागे गए गोलों में सर्वश्रेष्ठ है.

भारत की तरफ से फॉरवर्ड पोजीशन में खेलने वाले ध्यानचंद के बारे में ये बात मशहूर है कि एक बार नीदरलैंड्स में उनकी हॉकी स्टिक पर रिसर्च की गई जिससे ये पता लगाया जा सके कि कहीं वो गेंद को अपनी स्टिक से चिपका कर रखने के लिए मैगनेट का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं ?

ध्यानचंद

ध्यानचंद की जादुगरी देश-विदेश तक मशहूर थी इसलिए उनको सम्मानित करते हुए ऑस्ट्रिया के वियेना में उनका 4 हाथ और 4 स्टिक वाला एक स्मारक लगाया गया जो आज भी वहां स्थित है.

कोरोना का नेशनल स्पोर्ट्स डे पर असर

इस साल के खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए जो नीति अपनाई गई उसमें काफी देरी हुई जिसका कारण बना कोराना काल. आमतौर पर मंत्रालय नामंकन का स्वागत अप्रैल से ही करना शुरू कर देता है जिसके बाद सभी प्रक्रियाओं का दौर चलता है और 29 अगस्त को प्रेसिडेंट हाउस में सभी नामित खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है लेकिन कोरोना ने स्थिति यहां तक लाकर खड़ी कर दी कि सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में खेल की सभी गतिविधियां रूक गई.

नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स

बता दें कि इस साल भारतीय खेल मंत्रालय ने चयनित खिलाड़ियों का नाम घोषित कर दिया है. जस्टिस (रिटायर्ड) मुकुंदन शर्मा के अंतर्गत एक पैनेल ने 27 खिलाड़ियों के अर्जुन अवॉर्ड दिये जाने की घोषणा की है वहीं 5 खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड कि घोषणा की है. कोविड के चलते इस साल ये सेरेमनी भी वर्चुअली मनाई जाएगी. 29 अगस्त को सभी खिलाड़ी वर्चुअली इस प्रोग्राम का हिस्सा बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details