नूर सुल्तान :कजाक्सितान में खेली गई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप्स में चार भारतीय पहलवानों ने देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है. ये चैंपियनशिप्स 14 सितंबर से शुरू हुई और आठ दिन चल कर आज खत्म हो गई. इस इवेंट के बाद चार चेहरे सामने आए जो अब भारत का प्रनिधित्व टोक्यो ओलंपिक 2020 में करेंगे.
महिला पहलवान विनेश फोगाट के अलावा रवि कुमार और बजरंग पुनिया ने तो पहले ही ब्रॉन्ज मेडल के साथ ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया था. वहीं, रविवार को जूनियर वर्ल्ड चैंपियन दीपक पुनिया ने रजत पदक हासिल करके ओलंपिक का टिकट हासिल किया है.
Video : खत्म हुई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, चार पहलवानों ने पाया ओलंपिक टिकट
भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट, रवि कुमार और बजरंग पुनिया के अलावा आज जूनियर वर्ल्ड चैंपियन दीपक पुनिया ने ओलंपिक का टिकट हासिल किया है. ये चार पहलवान टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
WRESTLING
यह भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी के लिए क्रुणाल पांड्या को दी बड़ोदा की कमान, हार्दिक टीम से बाहर
जहां सुशील कुमार, साक्षी मलिक जैसे नामी पहलवानों से दर्शकों ने काफी उम्मीदें लगाई थीं और वे उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. वहीं, विनेश फोगाट, रवि कुमार, दीपक पुनिया और बजरंग पुनिया ने जापान का सफर तय करना पक्का कर लिया है.
Last Updated : Oct 1, 2019, 1:57 PM IST