वाशिंगटन : नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) की टीम न्यूयॉर्क निक्स ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 64 वर्षीय डोलन थोड़ा कम लक्षण का अनुभव कर रहे हैं और वो खुद को आइसोलेशन में रखे हुए हैं. कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने वाले वह अमेरिका के पहले टीम मालिक हैं.
निक्स ने कहा
64 वर्षीय डोलन, जो नेशनल हॉकी लीग के न्यूयॉर्क रेंजर्स के भी मालिक हैं, "थोड़ा कम लक्षण'' का अनुभव करने के बाद खुद को अलग कर रहे हैं. एक ट्वीट में, निक्स ने कहा कि डोलन न्यूयॉर्क स्थित खेल और मनोरंजन कंपनी मैडिसन स्क्वायर गार्डन कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा कर रहे हैं.