मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनकी शादी 23 जनवरी को मुंबई में होगी. प्री-वेडिंग प्रोग्राम 21 जनवरी से शुरू हो गए हैं. शादी के बाद सुनील शेट्टी और राहुल के परिवार दो रिसेप्शन पार्टी करेंगे. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ सोमवार को सात फेरे लेंगे.
शुरू हो चुकी हैं विवाह की रस्में
सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी के शादी समारोह की शुरुआत रविवार (21 जनवरी) से हो गई है. विवाह की प्री-वेडिंग रस्में तीन दिन चलेंगी. इस दौरान मेहंदी, हल्दी और महिला संगीत सहित कई रस्में होंगी. बताया जा रहा है कि शादी में बेहद करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही बुलाए गए हैं. सूत्रों के अनुसार, शादी के बाद सुनील शेट्टी और केएल राहुल के परिवार वेडिंग रिसेप्शन देंगे. यह रिसेप्शन बेंगलुरु और मुंबई में होंगे. रिसेप्शन में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी, बॉलीवुड की कलाकार, बिजनेसमैन और राजनेता शामिल होंगे.