लंदन:भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल मानते हैं कि टीम के कप्तान विराट कोहली 200 प्रतिशत उत्साह से काम करते हैं. उनमें साथी खिलाड़ियों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करने की गजब की क्षमता है.
राहुल ने फोर्ब्स इंडिया के लिए एक वीडियो में कहा, विराट कोहली के साथ और उनकी अगुआई में खेलकर पता चला कि वह अलग तरह के कप्तान हैं. वह बहुत जुनूनी व्यक्ति हैं. वह 200 प्रतिशत उत्साह से काम करते हैं. आपका सर्वश्रेष्ठ 100 प्रतिशत ही संभव है, लेकिन वह 200 प्रतिशत उत्साह से काम करते हैं.
उन्होंने कहा, उनमें अन्य 10 खिलाड़ियों को प्रेरित करने और उन्हें 100 से 200 प्रतिशत काम कराने की गजब की क्षमता है.
यह भी पढ़ें:मैच अभ्यास में कमी भारत के हार का कारण रही: पठान