दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Khelo India: ओलंपियन नटराज ने जीते 3 स्वर्ण, तैराकी में जैन विश्वविद्यालय का दबदबा - ओलंपियन नटराज ने जीते तीन स्वर्ण

खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल (केआईयूजी) में गुरुवार को ओलंपियन तैराक श्रीहरि नटराज ने तीन स्वर्ण पदक जीते, जिससे मेजबान जैन विश्वविद्यालय ने सोने के 14 तमगे जीतकर तरणताल में अपना दबदबा बनाया.

Khelo India University Games  Khelo India  KIUG 2021  Olympian Nataraj wins three gold  Jain University dominates swimming  Sports News  खेलो इंडिया  ओलंपियन नटराज ने जीते तीन स्वर्ण  खेल समाचार
Khelo India University Games

By

Published : Apr 28, 2022, 10:17 PM IST

बेंगलुरू:ओलंपियन तैराक श्रीहरि नटराज ने खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल (केआईयूजी) में गुरुवार को तीन स्वर्ण पदक जीते, जिससे मेजबान जैन विश्वविद्यालय ने सोने के 14 तमगे जीतकर तरणताल में अपना दबदबा बनाया. जैन विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले नटराज ने 100 मीटर फ़्रीस्टाइल, 50 मीटर बैकस्ट्रोक और चार गुणा 200 मीटर फ़्रीस्टाइल रिले में स्वर्ण पदक जीते. उन्होंने इन सभी स्पर्धाओं में नए रिकार्ड भी बनाए.

नटराज ने 100 मीटर फ्रीस्टाइल में 50.98 सेकेंड का समय निकालकर रूद्रांश मिश्रा के 2020 में बनाए गए 53.01 के रिकार्ड को तोड़ा. हीर शाह (मुंबई विश्वविद्यालय) ने 52.78 सेकेंड और आदित्य दिनेश (अन्ना विश्वविद्यालय) ने 52.79 सेकेंड का समय लेकर क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते. नटराज ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक में 26.10 सेकेंड का समय निकाला. शिव श्रीधर (जैन विश्वविद्यालय) ने 27.10 सेकेंड और सिद्धांत सेजवाल (पंजाब विश्वविद्यालय) ने 27.69 सेकेंड के साथ क्रमश: रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए.

इसके बाद नटराज ने संजय जयकृष्णन, शिव श्रीधर और राज रेलेकर के साथ मिलकर चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले को आठ मिनट 06.87 सेकेंड के नए रिकॉर्ड समय के साथ पूरा किया. सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने 8:22.17 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता. जबकि मुंबई विश्वविद्यालय ने 8:28.57 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया.

यह भी पढ़ें:KIUG 2021: UP की बॉक्सर आस्था पाहवा ने जीता गोल्ड मेडल, खेल मंत्री ने दी बधाई

अन्ना विश्वविद्यालय के दानुश सुरेश (1:03.36 सेकेंड) ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जबकि मुंबई विश्वविद्यालय के जय एकबोटे (1: 06.33 सेकेंड) और एडमास यूनिवर्सिटी के कृतयुश सिंह (1: 07.16 सेकेंड) ने रजत और कांस्य हासिल किए. तीरंदाजी में उलटफेर देखने को मिले. महिला कंपाउंड के व्यक्तिगत वर्ग में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की मुस्कान किरार क्वॉलीफिकेशन में शीर्ष पर रही. लेकिन अगले दौर में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय की स्नेह रानी से हार गईं.

यह भी पढ़ें:KIUG 2021: जैन विश्वविद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया

पिछले साल की रजत पदक विजेता रागिनी मार्कू सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाईं. पुरुष कंपाउंड स्पर्धा में भी उलटफेर हुआ, जब पंजाबी विश्वविद्यालय के शीर्ष वरीयता प्राप्त कुलविंदर सिंह पहले दौर में शिवाजी विश्वविद्यालय के कुणाल शिंदे से 141-143 से हार गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details