बेंगलुरू:ओलंपियन तैराक श्रीहरि नटराज ने खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल (केआईयूजी) में गुरुवार को तीन स्वर्ण पदक जीते, जिससे मेजबान जैन विश्वविद्यालय ने सोने के 14 तमगे जीतकर तरणताल में अपना दबदबा बनाया. जैन विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले नटराज ने 100 मीटर फ़्रीस्टाइल, 50 मीटर बैकस्ट्रोक और चार गुणा 200 मीटर फ़्रीस्टाइल रिले में स्वर्ण पदक जीते. उन्होंने इन सभी स्पर्धाओं में नए रिकार्ड भी बनाए.
नटराज ने 100 मीटर फ्रीस्टाइल में 50.98 सेकेंड का समय निकालकर रूद्रांश मिश्रा के 2020 में बनाए गए 53.01 के रिकार्ड को तोड़ा. हीर शाह (मुंबई विश्वविद्यालय) ने 52.78 सेकेंड और आदित्य दिनेश (अन्ना विश्वविद्यालय) ने 52.79 सेकेंड का समय लेकर क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते. नटराज ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक में 26.10 सेकेंड का समय निकाला. शिव श्रीधर (जैन विश्वविद्यालय) ने 27.10 सेकेंड और सिद्धांत सेजवाल (पंजाब विश्वविद्यालय) ने 27.69 सेकेंड के साथ क्रमश: रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए.
इसके बाद नटराज ने संजय जयकृष्णन, शिव श्रीधर और राज रेलेकर के साथ मिलकर चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले को आठ मिनट 06.87 सेकेंड के नए रिकॉर्ड समय के साथ पूरा किया. सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने 8:22.17 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता. जबकि मुंबई विश्वविद्यालय ने 8:28.57 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक हासिल किया.