दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रिजिजू ने गुडफ्राइडे पर दिया संदेश, कहा- सबसे अंधियारी रात खत्म हो जाएगी - किरण रिजिजू

किरण रिजिजू ने ट्वीट कर गुड फ्राइडे के मौके पर कहा है कि उम्मीद है कि सबसे अंधियारी रात खत्म हो जाएगी और फिर सूरज निकलेगा.

किरण रिजिजू
किरण रिजिजू

By

Published : Apr 10, 2020, 9:20 PM IST

नई दिल्ली: खेल मंत्री किरण रिजिजू ने गुड फ्राइडे के मौके पर लोगों से सकारात्मक रहने को कहा है. इस समय कोरोनावायरस के कारण पूरा विश्व संकट से जूझ रहा है और इसी संकट के बीच उन्होंने सकारात्मक रहने की अपील की है.

रिजिजू ने ट्वीट किया, "उम्मीद है कि सबसे अंधियारी रात खत्म हो जाएगी और सूरज फिर निकलेगा. इस पवित्र दिन सकारात्मक उम्मीद बनाए रखें. गुड फ्राइडे अच्छा रहे."

रिजिजू ने हाल ही में अमेरिका में फंसे पूर्व हॉकी खिलाड़ी अशोक दीवान की मदद की है. किरण रिजिजू ने अमेरिका में फंसे पूर्व हॉकी खिलाड़ी अशोक दीवान की मदद का वादा किया है. अशोक कोविड-19 के कारण लगाए गए यातायात प्रतिबंध के चलते अमेरिका में फंसे हैं. रिजिजू के कार्यालय ने गुरुवार शाम को कहा कि सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावात ने अशोक से संपर्क किया है और वह उनके लिए एक डॉक्टर भी भेज रहे हैं.रिजिजू के कार्यालय ने लिखा, "हॉकी ओलम्पियन अशोक दीवान अमेरिका में फंसे हैं और उनकी तबीयत ठीक नहीं है. उन्होंने आईओ के माध्यम से किरण रिजिूज तक अपनी बात पहुंचाई. सैन फ्रांसिस्को में मौजूदा भारतीय दूतावास ने उनसे संपर्क किया है और उनके पास डॉक्टर भेज रहे हैं ताकि उनको तुरंत चिकित्सा मुहैया कराया जाए."

यह भी पढ़ें- रिजिजू ने गुडफ्राइडे पर दिया संदेश, कहा- सबसे अंधियारी रात खत्म हो जाएगी



अशोक ने आईओ के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा को पत्र लिखा उनसे मदद मांगी थी. अपने पत्र में 65 साल के अशोक ने बताया था कि वह उक्त रक्तचाप के शिकार हैं और उन्हें डॉक्टर की जरूरत है. दीवान ने बताया था कि उन्हें 20 अप्रैल को भारत लौटना है लेकिन लॉकडाउन के कारण यह संभव नहीं हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details