नई दिल्ली :आईओसी और टोक्यो ओलम्पिक-2020 की आयोजन समिति ने मंगलवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे खेलों को 2020 के बाद, 2021 ग्रीष्मकाल में पुनर्निर्धारित करने को तैयार हो गए हैं.
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू का ट्वीट भारत 2021 में अपना सर्वश्रेष्ठ कर सके
इस पर रिजिूज ने ट्वीट किया, "मैं आईओसी के टोक्यो ओलिम्पक 2020 को स्थगित करने का स्वागत करता हूं. ये पूरे विश्व के खिलाड़ियों के स्वास्थ के लिए काफी जरूरी था. मैं अपने खिलाड़ियों से अपील करता हूं कि वे दिल छोटा न करें. हम बेहतर मौके बनाएंगे ताकि भारत 2021 में अपना सर्वश्रेष्ठ कर सके."
वहीं भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने पहले कहा था कि वह खेलों को स्थगित करने के फैसला का स्वागत करती है और भारत में लागू लॉकडाउन के बाद खिलाड़ियों और सभी हितधारकों से बात करेगी.
आईओए आईओसी के फैसले का स्वागत करती है
आईओए ने बयान में कहा, "आईओए आईओसी के फैसले का स्वागत करती है. इससे पहले आईओसी और आयोजन समिति और सभी हितधारकों के साथ मिलकर चर्चा की गई थी. लॉकडाउन के खत्म होने के बाद हम जल्दी खिलाड़ियों, महासंघों आदि लोगों के साथ बैठक करेंगे और रणनीति पर दोबारा काम करेंगे. स्थगित करने के फैसले ने हमारे खिलाड़ियों के माथे पर से शिकन हटा दी है."