नई दिल्ली :खेलमंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी से राष्ट्रीय डोप टेस्ट लेबोरेटरी (एनडीटीएल) पर लगा निलंबन वापिस लेने का आग्रह करते हुए कहा कि इसने वाडा द्वारा सुधार के लिए सुझाए गए तमाम उपायों पर अमल किया है.
ये भी पढ़े- जेहान दारूवाला ने रचा इतिहास, फॉर्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने
खेलों में डोपिंग निरोधक, पोषक और उपचारात्मक जरूरतों पर एक वेबिनार को संबोधित करते हुए रिजिजू ने वाडा प्रमुख विटोल्ड बांका से अनुरोध किया कि एनडीटीएल को यथाशीघ्र डोप टेस्ट बहाल करने की अनुमति दी जाए. वाडा प्रमुख भी इस वेबिनार में मौजूद थे.
रिजिजू ने कहा, "एनडीटीएल ने वाडा के सुझाए सारे उपायों पर अमल किया है. हमें उम्मीद है कि वाडा के दिशा निर्देशों के तहत डोप टेस्ट बहाल कर सकेंगे."