दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

किरण रिजिजू ने वाडा से एनडीटीएल का निलंबन वापिस लेने का किया आग्रह

खेलमंत्री किरण रिजिजू ने कहा, "एनडीटीएल ने वाडा के सुझाए सारे उपायों पर अमल किया है. हमें उम्मीद है कि वाडा के दिशा निर्देशों के तहत डोप टेस्ट बहाल कर सकेंगे."

Kiren Rijiju
Kiren Rijiju

By

Published : Dec 7, 2020, 2:48 PM IST

नई दिल्ली :खेलमंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी से राष्ट्रीय डोप टेस्ट लेबोरेटरी (एनडीटीएल) पर लगा निलंबन वापिस लेने का आग्रह करते हुए कहा कि इसने वाडा द्वारा सुधार के लिए सुझाए गए तमाम उपायों पर अमल किया है.

ये भी पढ़े- जेहान दारूवाला ने रचा इतिहास, फॉर्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बने


खेलों में डोपिंग निरोधक, पोषक और उपचारात्मक जरूरतों पर एक वेबिनार को संबोधित करते हुए रिजिजू ने वाडा प्रमुख विटोल्ड बांका से अनुरोध किया कि एनडीटीएल को यथाशीघ्र डोप टेस्ट बहाल करने की अनुमति दी जाए. वाडा प्रमुख भी इस वेबिनार में मौजूद थे.

वाडा

रिजिजू ने कहा, "एनडीटीएल ने वाडा के सुझाए सारे उपायों पर अमल किया है. हमें उम्मीद है कि वाडा के दिशा निर्देशों के तहत डोप टेस्ट बहाल कर सकेंगे."

उन्होंने कहा, "मुझे कोरोना महामारी को लेकर बने हालात बेहतर होते ही आपका और आपकी टीम के भारत दौरे का इंतजार रहेगा."

उन्होंने वाडा प्रमुख से संगठन की विभिन्न समितियों में भारतीयों को शामिल करने का भी अनुरोध किया.

किरण रिजिजू

रिजिजू ने कहा, "मैं आपसे आग्रह करता हूं कि समितियों में भारतीयों को भी मौका दिया जाए जिससे हमारे वैज्ञानिक खेल विज्ञान, फारेंसिक और डोपिंग निरोधक अपने कौशल और अनुभव को बांट सके."

वाडा ने जुलाई में अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन नहीं करने के कारण एनडीटीएल पर छह महीने का निलंबन लगा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details