दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

किरण रिजिजू ने ढूंढ निकाला देश का 'उसेन बोल्ट', कहा- इसे मेरे पास भेजो

मध्यप्रदेश के 19 साल के युवा धावक रामेश्वर गुर्जर का 100 मीटर की रेस को 11 सेकंड में पूरा करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसकी प्रतिभा से प्रभावित होकर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने उसकी मदद करने की घोषणा की है.

sprinter Rameshwar Gurjar

By

Published : Aug 17, 2019, 7:52 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 7:59 AM IST

भोपाल : रामेश्वर गुर्जर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं. वो नंगे पैर दौड़ते हुए 100 मीटर की रेस 11 सेकेंड में पूरी करने में कामयाब रहे थे.

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, "भारत में टैलेंटेड व्यक्तियों की कमी नहीं है, अगर उन्हें सही मौका और स्थान मिले तो वे इतिहास रच सकते हैं. मैं खेल मंत्री किरण रिजिजू से इस युवा खिलाड़ी की मदद करने का आग्रह करता हूं ताकि इसके स्किल को और बेहतर किया जा सके."

केद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने चौहान के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "शिवराज सिंह चौहान जी कृपया किसी को कहें वो इस खिलाड़ी को मुझ तक पहुंचाए. मैं इसे एथलेटिक अकादमी में डालने का इंतजाम करूंगा."

विवादों से बचने के लिए मैरी कॉम ने छोड़ी स्पोटर्स अवॉर्ड की बैठक

100 मीटर का विश्व रिकॉर्ड जमैका के उसेन बोल्ट के नाम है. उन्होंने 100 मीटर की दूरी महज 9.58 सेकेंड में पूरी की है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details