मुंबई:केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने खेलों में भी आत्मनिर्भर बनने की बात पर जोर दिया है. रिजिजू ने कहा है कि खेलों में करियर बनाने के मौकों के लिए सफल लीग संस्कृति होना जरूरी है.
सरकार के प्रयासों को मंजिल तक पहुंचाने में स्टार खिलाड़ियों की अहम भूमिका : रिजिजू - kiren rijiju news
रिजिजू ने कहा, "स्टार खिलाड़ी लोगों को काफी अच्छे से प्रभावित करते हैं. सरकार के प्रयासों को मंजिल तक पहुंचाने में हमारे स्टार खिलाड़ियों ने अहम रोल निभाया है."
kiren rijiju
रिजिजू ने कहा, "आपको अपना ध्यान रखने के लिए सशक्त किया जाना चाहिए. इस देश को आत्मनिर्भर होना होगा. जब भी चुनौतियां, आपदाएं और तबाही आती हैं तो हमें ये सुनिश्चित करना चाहिए कि हम मजबूत बनकर उभरें. मैं इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि हमारे खिलाड़ी और प्रशिक्षक इस लॉकडाउन में ज्यादा मजबूत बने."
बता दें कि खेल मंत्री रिजिजू ने स्पोर्ट्स को कोर्स का हिस्सा बनाने की भी बात कही है.