नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भारत की लंबी कूद की दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज से मुलाकात की और बेंगलुरु स्थित उनकी एथलेटिक्स अकादमी के लिए पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि मंजूर की.
रिजिजू ने ट्विटर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह और अंजू साथ खड़े हैं. अंजू विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय एथलीट हैं.
रिजिजू ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, "पेरिस में 2003 में हुई विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में लंबी कूद स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली पहली और एकमात्र भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज से मिलकर खुशी हुई. बेंगलुरु स्थित उनकी एथलेटिक्स अकादमी के लिए पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि मंजूर की."
42 वर्षीय अंजू ने आज ही के दिन पेरिस में 2003 में हुई विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में लंबी कूद स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया था.
उन्होंने इसी साल भाजपा की सदस्यता हासिल की है.