हैदराबाद : भारतीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को स्टार मुक्केबाज मैरी कॉम और निखत जरीन के बीच जो भी मसले हैं उसका मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. देश को मैरी कॉम पर गर्व है क्योंकि उन्होंने छह बार भारत को विश्व चैंपियन बनाया है.
मैरी कॉम ने निख को शनिवार को चाइना में हुए ओलंपिक क्वालीफायर्स के मुकाबले में 9-1 से मात दी थी. इस मुकाबले के बाद दोनों खिलाड़ियों ने हाथ भी नहीं मिलाया था, निखत उनसे गले लगना चाहती थीं लेकिन मैरी वहां से चली गई थीं.
निखत के पास मैरी कॉम जैसा बनने की क्षमता है : किरण रिजिजू - kiren rijiju
किरण रिजिजू ने ट्वीट कर कहा है कि निखत जरीन बेहतरीन बॉक्सर हैं, उनमें मैरी कॉम जैसा बनने की क्षमता है. भारत को दोनों पर गर्व है.
![निखत के पास मैरी कॉम जैसा बनने की क्षमता है : किरण रिजिजू kiren rijiju](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5537179-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
kiren rijiju
यह भी पढ़ें- Big Bash League : राशिद खान के पास ऐसा बल्ला देख सनराइजर्स हैदराबाद हुई प्रभावित!
आपको बता दें कि ओलंपिक 2020 के लिए मैरी कॉम का नाम बिना किसी ट्रायल के दे दिया गया था. इस बात से निखत को ऐतराज था. वे एक ट्रायल चाहती थीं और यहीं से दोनों बॉक्सर के बीच विवाद पैदा हो गया था.