मुंबई :खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को कहा कि वे 2028 के लॉस एंजिलिस ओलंपिक की पदक तालिका में भारत को शीर्ष 10 में देखना चाहते हैं. उदयीमान टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी के इंस्टाग्राम कार्यक्रम 'इन द स्पोर्टलाइट' में रिजिजू ने कहा, "आने वाले दिनों में, मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि स्पर्धाओं में हमारी (भारत की) भागीदारी बढ़े और हमारी सफलता दर (ओलंपिक खेलों में) काफी अधिक होनी चाहिए."
रिजिजू ने कहा, "हमारा लक्ष्य 2028 तक भारत को शीर्ष 10 ओलंपिक राष्ट्रों में से एक बनाना है. यह लक्ष्य मैंने भारतीय ओलंपिक संघ और सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों के साथ मिल कर तय किया है. इसके लिए हमने कुछ योजनाओं और रणनीतियों पर काम किया है."
कोविड-19 महामारी के कारण 2020 के तोक्यो ओलंपिक को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसके बाद 2024 ओलंपिक की मेजबानी पेरिस करेगा जबकि 2028 की मेजबानी की अधिकारी लास एंजिलिस को मिला है.
रिजिजू ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत 2024 खेलों में बेहतर प्रदर्शन करेगा, लेकिन ज्यादा ध्यान 2028 सत्र पर होगा.