दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत में बास्केटबॉल बहुत मशहूर हो सकता है : किरेन रिजिजू - खेल मंत्री किरेन रिजिजू

किरेन रिजिजू ने बास्केटबॉल का महत्व समझाते हुए कहा है कि ये दुनियाभर में सबसे जरूरी खेलों में से एक है. इसलिए भारत में इसका महत्व बढ़ना चाहिए. साथ ही उनका मानना है कि ये खेल देश में काफी मशहूर हो सकता है.

kiren

By

Published : Oct 6, 2019, 4:31 PM IST

मुंबई :भारत के खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि वो भारत में स्पोर्ट्स कल्चर पैदा करना चाहते हैं. इतना ही नहीं बास्केटबॉल एक ऐसा खेल है जो भारत में छा जाने की क्षमता रखता है.

रिजिजू ने कहा,"हम भारत में खेल को प्रोमोट कर रहे हैं, बास्केटबॉल एक ऐसा खेल है जो भारत में मशहूर हो सकता है. इसलिए भारत में एनबीए का आना और उनका इवेंट यहां होना अपने आप में बड़ी बात है."

एनबीए इंडिया गेम्स 2019
रिजिजू ने ये भी कहा है कि वो एनबीए को अपना पूरा समर्थन देंगे. उन्होंने कहा,"हम चाहते हैं कि देश में बास्केटबॉल मशहूर हो जाए और हम देश में स्पोर्ट्स कल्चर पैदा करना चाहते हैं. हम खुश हैं जिस तरह से इसे देश में स्वीकार किया जा रहा है. एनबीए की टीम हमसे मिली थी और हमने उनको भरोसा दिलाया था कि हम उनको सपोर्ट करेंगे."

यह भी पढ़ें- INDvsSA: रोहित, शमी और अश्विन ने दिलाई भारत को 1-0 की बढ़त

उन्होंने आगे कहा,"ये दुनियाभर में सबसे जरूरी खेलों में से एक है. इसलिए भारत में इसका महत्व बढ़ना चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details