मुंबई :भारत के खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि वो भारत में स्पोर्ट्स कल्चर पैदा करना चाहते हैं. इतना ही नहीं बास्केटबॉल एक ऐसा खेल है जो भारत में छा जाने की क्षमता रखता है.
रिजिजू ने कहा,"हम भारत में खेल को प्रोमोट कर रहे हैं, बास्केटबॉल एक ऐसा खेल है जो भारत में मशहूर हो सकता है. इसलिए भारत में एनबीए का आना और उनका इवेंट यहां होना अपने आप में बड़ी बात है."
भारत में बास्केटबॉल बहुत मशहूर हो सकता है : किरेन रिजिजू
किरेन रिजिजू ने बास्केटबॉल का महत्व समझाते हुए कहा है कि ये दुनियाभर में सबसे जरूरी खेलों में से एक है. इसलिए भारत में इसका महत्व बढ़ना चाहिए. साथ ही उनका मानना है कि ये खेल देश में काफी मशहूर हो सकता है.
kiren
यह भी पढ़ें- INDvsSA: रोहित, शमी और अश्विन ने दिलाई भारत को 1-0 की बढ़त
उन्होंने आगे कहा,"ये दुनियाभर में सबसे जरूरी खेलों में से एक है. इसलिए भारत में इसका महत्व बढ़ना चाहिए."