चेन्नई:केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को कहा कि वो ये खबर सुनकर काफी दुखी थे कि फिडे ऑनलाइन ओलंपियाड में जीते गए अपना स्वर्ण पदक पाने के लिए शतरंज खिलाड़ियों को कस्टम डयूटी का भुगतान करना पड़ा.
चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी का भुगतान करने के बाद ही भारतीय शतरंज टीम को स्वर्ण पदक दिया गया था. टीम ने ये स्वर्ण पदक इस साल अगस्त में फिडे ऑनलाइन ओलंपियाड में जीते थे.
रिजिजू ने ट्विटर पर कहा, "मैं ये खबर सुनकर बहुत उदास हूं. मेरे कार्यालय ने पहले ही एथलीटों से बात की है. ये कस्टम ड्यूटी और कुरियर कंपनी के बीच गलतफहमी का मामला था. अब मामले का हल हो गया है. कंपनी ने स्लिप को स्वीकार कर लिया है और वो एथलीट श्रीनाथ नारायणन को अब पैसा वापस लौटाएगी."
भारत और रूस के बीच अगस्त में ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में खेला गया फाइनल नाटकीय अंदाज में खत्म हुआ था और शतरंज की वैश्विक संस्था-फिडे ने दोनों देशों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया था.