दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भारतीय मुक्केबाजों के प्रर्दशन की सराहना की

किरण रिजिजू ने भारतीय मुक्केबाजों की सराहना करते हुए ट्वीट किया, "हमारे भारतीय पुरुष और महिला मुक्केबाजों ने शानदार सफलता हासिल की है. हमारे स्टार मुक्केबाजों को बधाई."

Kiren Rijiju
Kiren Rijiju

By

Published : Dec 20, 2020, 1:33 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय मुक्केबाजों ने जर्मनी में आयोजित किए गए कोलोन विश्व कप में तीन स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक अपने नाम किए हैं. मुक्केबाजों के इस प्रदर्शन पर खेल मंत्री किरण रिजिजू ने खिलाड़ियों की सराहना की है.

रिजिजू ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा, "हमारे भारतीय पुरुष और महिलाओं ने कोलोन मुक्केबाजी विश्व कप में तीन स्वर्ण, दो रजत, चार कांस्य पदक अपने नाम किए हैं. भारत ने मुक्केबाजी में शानदार सफलता हासिल की है. हमारे स्टार मुक्केबाजों को बधाई."

पुरुष मुक्केबाज अमित पंघल (52 किलोग्राम भारवर्ग), महिला मुक्केबाज मनीषा मौन (57 किलोग्राम भारवर्ग), सिमरनजीत कौर (60 किलोग्राम भारवर्ग) ने स्वर्ण पदक जीते.

साक्षी चौधरी (57 किलोग्राम भारवर्ग), सतीश कुमार (91 किलोग्राम भारवर्ग से ज्यादा) ने रजत पदक जीते.

सोनिया लाठेर (57 किलोग्राम भारवर्ग), पूरा रानी (75 किलोग्राम भारवर्ग), गौरव सोलंकी (57 किलोग्राम भारवर्ग), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किलोग्राम भारवर्ग) ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details