दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

किरण रिजिजू ने जीरकपुर में साई रिजनल सेंटर का किया उद्घाटन - Kiren Rijiju news

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने पंजाब के जीरकपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के नए रिजनल सेंटर का सोमवार को वर्चुअल उद्घाटन किया.

Kiren Rijiju
Kiren Rijiju

By

Published : Nov 2, 2020, 8:02 PM IST

मोहाली : खेल मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को ऑनलाइन कार्यक्रम में पंजाब के जीरकपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के नए रिजनल केंद्र का उद्घाटन किया जो उत्तर भारत में साई के मुख्य केंद्रों में से एक के रूप में काम करेगा.

इस कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री ने नए केंद्र में ट्रेनिंग लेने वाले कोचों और खिलाड़ियों को बधाई दी.

रिजिजू ने बयान में कहा, "भारत के उत्तरी क्षेत्र में बहुत बड़ा हिस्सा आता है, जम्मू एवं कश्मीर और लेह से हिमाचल प्रदेश और इस क्षेत्र में हम काफी विकास कर रहे हैं जिसका लक्ष्य भारत में विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं तैयार करना है."

इस ऑनलाइन समारोह में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें पंजाब के खेल निदेशक डीपीएस खरबंदा, साइ महानिदेशक संदीप प्रधान, साइ सचिव रोहित भारद्वाज के अलावा साइ के विभिन्न क्षेत्रीय निदेशक, कोच और खिलाड़ी शामिल थे.

जीरकपुर के रिजनल सेंटर का प्रशासनिक भवन केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) द्वारा बनाया गया है और इसमें जल्द ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

ये भी पढ़े- सिंधु के 'रिटायरमेंट' TWEET से किरण रिजिजू को भी लगा झटका, जानिए क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details