गुलमर्ग: जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित हो रहे पहले खेलो इंडिया विंटर गेम्स का शुभारंभ खेल मंत्री किरण रिजिजू ने किया. इस मौके पर उन्होंने देश के युवा खिलाड़ियों के बेहतर कल के लिए कई अहम घोषणाएं भी की.
इस उद्घाटन समारोह में खेलमंत्री ने कहा, ''इस तरह के खेलों से हमारे देश के युवा खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल होगा. और हम उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनाएंगे. खेलो इंडिया की मदद से लोगों को रोजगार मिलेगा.''
उन्होंने कहा, ''आज एक ऐतिहासिक दिन है न सिर्फ जम्मू कश्मीर के लिए बलकि पूरे हिंदुस्तान के लिए खास दिन है. उन्होंने कहा, ''आज जो भी लोग गुलमर्ग में मौजूद है वो बेहद खुश किस्मत है क्योंकि इस खास पल में देशभर के विंटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ी यहां एकत्रित हुए हैं.' इसके साथ ही उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें भी कहीं.''
गुलमर्ग में बनेगी नेशनल एक्सीलेंस एकेडमी