सिडनीः भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों में शामिल किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने मंगलवार से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया. श्रीकांत से पहले लक्ष्य सेन और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी की जोड़ी भी 1लाख 80 हजार डॉलर पुरस्कार राशि वाले टूर्नामेंट से हट चुके है. राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले इस 29 साल के खिलाड़ी ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया.
उन्होंने भारत को थॉमस कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. श्रीकांत ने अपना पिछला टूर्नामेंट जर्मनी के सारब्रकन में हायलो ओपन में खेला था और वह इसमें सेमीफाइनल में पहुंचे थे. वह इस सत्र में कोरिया ओपन और स्विस ओपन के अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहे थे. श्रीकांत के टूर्नामेंट से हटने से यह साफ हो गया विश्व टूर फाइनल्स में भारत की ओर से सिर्फ एचएस प्रणय दावेदारी पेश करेंगे. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने पहले ही विश्व टूर फाइनल्स से अपना नाम वापस ले चुकी है.
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारत की चुनौती का नेतृत्व समीर वर्मा करेंगे, जो लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. वह नाथन टैंग के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. विश्व रैंकिंग में पूर्व में 11वें स्थान पर रहे समीर ने बीडब्ल्यूएफ के तीन टूर्नामेंट स्विस ओपन, हैदराबाद ओपन और सैयद मोदी इंटरनेशनल जीते है. कोविड-19 के कारण खेल को रोके जाने के बाद से उन्होंने अपनी लय गंवा दी और लगातार चोट से परेशान रहे.