दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ को सरकार से मान्यता मिली - latest sports news

खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उसने वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ को राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता देने का फैसला किया है.

Kickboxing Federation  भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ  खेल मंत्रालय  sports ministry  sports news  latest sports news  खेल समाचार
खेल मंत्रालय

By

Published : Jul 3, 2021, 12:54 PM IST

नई दिल्ली:खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उसने वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ को राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता देने का फैसला किया है.

वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ विश्व किकबॉक्सिंग संघ से मान्यता प्राप्त है.

मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, ऐसी उम्मीद है कि वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ को एनएसएफ के रूप में मान्यता मिलने से देश में इस खेल का प्रचार प्रसार होगा.

यह भी पढ़ें:विंबलडन 2021: सानिया और बोपन्ना ने भारतीय जोड़ियों के बीच ऐतिहासिक विंबलडन मैच जीता

वाको 30 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का भी अस्थाई मान्यता प्राप्त सदस्य है. उसे पूर्ण मान्यता देने के बारे में जुलाई में तोक्यो में आईओसी के सत्र में फैसला लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details