नई दिल्ली:खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उसने वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ को राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता देने का फैसला किया है.
वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ विश्व किकबॉक्सिंग संघ से मान्यता प्राप्त है.
नई दिल्ली:खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उसने वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ को राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता देने का फैसला किया है.
वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ विश्व किकबॉक्सिंग संघ से मान्यता प्राप्त है.
मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, ऐसी उम्मीद है कि वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ को एनएसएफ के रूप में मान्यता मिलने से देश में इस खेल का प्रचार प्रसार होगा.
यह भी पढ़ें:विंबलडन 2021: सानिया और बोपन्ना ने भारतीय जोड़ियों के बीच ऐतिहासिक विंबलडन मैच जीता
वाको 30 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का भी अस्थाई मान्यता प्राप्त सदस्य है. उसे पूर्ण मान्यता देने के बारे में जुलाई में तोक्यो में आईओसी के सत्र में फैसला लिया जाएगा.