दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SAG: खो खो महासंघ ने गोल्ड जीतने वाली टीमों को पांच-पांच लाख पुरस्कार देने की घोषणा की - भारतीय पुरुष टीम

नेपाल में हुए दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष और महिला टीमों को खेल मंत्री किरेन रीजीजू की ओर से सम्मानित किए जाने के बाद महासंघ ने टीमों को पांच-पांच लाख रुपये की पुरस्कार राशि देने ऐलान किया है.

Kho Kho Mahasang
Kho Kho Mahasang

By

Published : Dec 7, 2019, 3:33 PM IST

काठमांडो: भारतीय खो खो महासंघ (केकेएफआई) ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष और महिला टीमों को पांच-पांच लाख रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है.

केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा,"हमने सैग खेलों के लिए दिल्ली 15 दिन का शिविर आयोजित किया था. जहां की गई तैयारी ने हमारे खिलाड़ियों को न केवल अपने खेल में सुधार करने बल्कि टीम के रूप में मजबूत बनाने में मदद की. हम भविष्य के टूर्नामेंटों के लिए खेल मंत्रालय की मदद से इसी तरह के शिविरों का आयोजन करना चाहते हैं."

भारतीय महिला टीम

2016 की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय पुरुष टीम ने बांग्लादेश की टीम को हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीता, जबकि दिल्ली की नसरीन की नेतृत्व वाली भारतीय महिला टीम ने मेजबान नेपाल को मात देकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया.

इससे पहले गुरुवार को खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने भारतीय खो-खो दल को सम्मानित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details