दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हरियाणा में 4 से 13 जून तक आयोजित होंगे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 - etv bharat haryana

कोरोना के चलते लगातार टल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स को आखिरकार जून में आयोजित करवाने का फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ मीटिंग के बाद इसकी जानकारी दी. हरियाणा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का मेजबान राज्य है.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021  khelo india youth games 2021  खेलो इंडिया में 5 नए खेल  khelo india youth games 2021 in haryana  खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 पंचकूला  etv bharat haryana  khelo india youth games latest news
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021

By

Published : Apr 26, 2022, 3:02 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 (khelo india youth games 2021) का आयोजन 4 से 13 जून 2022 तक किया जाएगा. इनमे अण्डर 18 के 25 खेलों में 5 भारतीय खेल भी शामिल हैं. ये आयोजन पंचकूला के अलावा शाहबाद, अम्बाला, चंडीगढ़ और दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे. इन खेलों में देशभर के लगभग 8500 खिलाड़ी भाग लेंगे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खेलो इंडिया यूथ गेम 2021 के आयोजन को लेकर समन्वय समिति बैठक में विस्तृत चर्चा कर रहे थे. बैठक में प्रदेश के खेल एवं युवा मामले के मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 8 मई को पंचकूला के इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का मस्कट एवं लोगो लांच किया जाएगा. इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि खेलों के लिए 2-3 बहुउद्वेशिय हाॅल, सिन्थेटिक ट्रैक, एथलेटिक ट्रैक का निर्माण किया जा चुका है. इसके अलावा बैडमिंटन हाॅल, राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर-14, पंचकूला में ऑडिटोरियम का कार्य भी पूरा किया गया है. साथ ही हाॅकी स्टेडियम पंचकूला और शाहबाद का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया है. अंबाला में ऑल वेदर स्वीमिंग पूल बनकर तैयार हो गया है.

यह भी पढ़ें:KIUG 2022: नटराज को स्वर्ण, जैन यूनिवर्सिटी शीर्ष पर

खेलों के आयोजन के लिए तैनात रहेगी युवा अधिकारियों की टीम

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन खेलों के आयोजन के लिए युवा अधिकारियों की पूरी टीम लगाई गई है. जो हर प्रतिस्पर्धा स्थल की पूरी निगरानी करेंगे ताकि खिलाड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इन खेलों में स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए साफ सफाई का पूरा प्रबंध किया जाएगा. इसके लिए सफाई व्यवस्था की पूरी टीम तैनात की जाएगी.

हरियाणवी संस्कृति की दिखेगी झलक

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन खेलों में हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान स्वतंत्तता संग्राम के असंख्य नायकों की कहानी तथा प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों का परिचय प्रदर्शनी में दर्शाया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले सके. उन्होंने कहा कि खेलों के लिए 13 मई को गुरुग्राम में प्रोमोशन इवेंट का आयोजन किया जाएगा.

बेटियों को समर्पित थीम पर होगा फोकस

केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हरियाणा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की दिशा में सराहनीय कार्य हुआ है. इसके अलावा प्रदेश की महिला खिलाड़ियों ने भी विदेशों में आयोजित हर खेल में परचम फहराया है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का रुझान खेलों की तरफ और ज्यादा बढ़े इसके लिए खेलों को समर्पित थीम पर फोकस किया जाए. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में नए-नए आयडिया के साथ कार्य किया जाए ताकि देशभर में हरियाणा की और अधिक चर्चा हो. उन्होंने कहा कि जून में होने वाले इन खेलों में कोविड-19 नियमों का पूरा पालन किया जाए तथा खिलाड़ियों के लिए टेस्टिंग आदि की पूरी व्यवस्था की जाए.

यह भी पढ़ें:खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 4 हजार एथलीट शीर्ष सम्मान के लिए करेंगे प्रतिस्पर्धा

खेल विभाग निदेशक पंकज नैन ने प्रजेंटेशन के माध्यम से खेलो इंडिया यूथ गेम के आयोजन की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बैठक में मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डी एस ढेसी समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे.

खेलो इंडिया में 5 नए खेल

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस बार 5 नये खेल शामिल किये गये है. पंजाब का गतका, मणिपुर का थांगटा, केरल का क्लेरीपाईटू, महाराष्ट्र का मलखाम शामिल है. इसके अलावा योगासन को भी इस बार जगह दी गई है. कुछ खेल पंचकूला में और कुछ बाहर भी होंगे. फुटबॉल पंजाब यूनिवर्सिटी स्टेडियम में भी होगा और ताऊ देवीलाल स्टेडियम में भी होगा. नए जो पांच खेल जोड़े गए हैं यह पंचकूला के क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. वेट लिफ्टिंग का कार्यक्रम पंचकूला के सेक्टर 14 के गर्ल्स कॉलेज में होगा. टेनिस का खेल जिमखाना क्लब सेक्टर 6 पंचकूला में होगा. जूडो का कार्यक्रम रेड बिशाप होटल में होगा. आर्चरी का खेल पंजाब विश्वविद्यालय के ग्राउंड में होगा.

दो कैटेगरी में होता है खेल का आयोजन

बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स (KISG) के नाम से जाना जाता था. भारत में जनवरी या फरवरी में वार्षिक तौर पर दो श्रेणियों के लिए ये खेल आयोजित किए जाते हैं. अंडर-18 वर्ष के स्कूली छात्र और अंडर-21 कॉलेज के छात्र. हर साल सर्वश्रेष्ठ एक हजार बच्चों को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी. अभी तक तीन बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा चुका है. 2018 में दिल्ली, 2019 में महाराष्ट्र और 2020 में आसाम में इसका आयोजन हुआ था.

कोविड की वजह से टल गया था आयोजन

जनवरी 2021 में इसका आयोजन हरियाणा में होना था लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया था. जनवरी 2022 में भी खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पंचकूला में इसकी ओपनिंग सेरमनी के जरिए औपचारिक आगाज करने वाले थे. लेकिन कोरोना के बढ़ते केस के चलते इस कार्यक्रम का आयोजन भी रद्द करना पड़ा था. अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन हरियाणा के पंचकूला समेत कई अन्य जिलों में 4 से 13 जून के बीच होना तय हुआ है. इसमें करीब 10 हजार खिलाड़ी शिरकत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details