दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आयोजन शुक्रवार से गुलमर्ग में होगा - खेलो इंडिया विंटर गेम्स

खेलो इंडिया विंटर गेम्स के दूसरे सत्र का आयोजन 26 फरवरी (शुक्रवार) से जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित किया जाएगा. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

Khelo India Winter Games
Khelo India Winter Games

By

Published : Feb 25, 2021, 2:32 PM IST

श्रीनगर: खेलो इंडिया विंटर गेम्स के दूसरे सत्र में देश के करीब 1200 एथलीट हिस्सा लेंगे. विभिन्न राज्यों से आने वाले एथलीट अलग-अलग वर्गो में भाग लेंगे. इन खेलों में प्रमुख रुप से स्नो शू रेस, आईस स्केटिंग, आईस हॉकी, स्कीइंग, नॉरडिक स्काई, स्नोबोर्डिग, स्काई माउंटनेरिंग और आईएस स्टॉक आदि शामिल हैं.

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट करके लिखा, ''26 फरवरी को सुबह 10 बजे दूसरे खेले इंडिया विंटर गेम्स 2021 के उद्घाटन के लिए गुलमर्ग पहुंचे.''

ये भी पढ़ें- लॉस एंजिलिस के शेरीफ ने कहा- टाइगर वुड्स की दुर्घटना 'महज एक हादसा' थी

राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा भारतीय सेना तथा जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटनेरिग के एथलीट भी विंटर गेम्स में हिस्सा लेंगे. इसका आयोजन केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, जम्मू-कश्मीर खेल परिषद तथा जम्मू-कश्मीर विंटर गेम्स संघ के सहयोग से कर रहा है.

ये आयोजन जम्मू एवं कश्मीर खेल परिषद और जम्मू-कश्मीर के शीतकालीन खेलों के सहयोग से केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details