दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पैरा-एथलीट दीपा मलिक को भी मिलेगा खेल रत्न

भारत की पैरा एथलीट दीपा मलिक को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न दिया जाएगा. उन्होंने रियो पैरालम्पिक में शॉटपुट (गोला फेंक) में रजत पदक जीता था.

Deepa Malik

By

Published : Aug 17, 2019, 7:52 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 8:00 AM IST

नई दिल्ली : भारत के दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया और पैरा एथलीट दीपा मलिक को भारतीय सरकार ने शनिवार को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न देने का फैसला किया है.
दीपा मलिक पहली भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने पैरालम्पिक में मेडल जीता है. उन्होंने 2016 में आयोजित रियो पैरालम्पिक में शॉटपुट (गोला फेंक) में रजत पदक जीता था.

इसके अलावा वे एशियाई खेलों में भालाफेंक और शॉटपुट में कांस्य जीत चुकी हैं. दीपा इससे पहले पद्म श्री और अर्जुन अवार्ड से नवाजी जा चुकी है. इसी के साथ दीपा इस अवार्ड को हासिल करने वाली दूसरी पैरा-एथलीट बन गई हैं. इससे पहले भाला फेंक एथलीट देवेंद झाझरिया को 2017 में इस सम्मान से नवाजा गया था.

दीपा मलिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ

रवींद्र जडेजा और पूनम यादव को मिलेगा अर्जुन अवार्ड

साथ ही पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और महिला क्रिकेटर पूनम यादव को इस साल अर्जुन पुरस्कार से नवाजे जाने का फैसला किया गया है.
खेले गए 156 वनडे में जडेजा ने 2128 रन बनाए है और 178 विकेट लिए है. वहीं 42 टी-20 में 135 रन बनाए है और 32 विकेट लिए है. इस ऑल राउंड खिलाड़ी ने 41 टेस्ट मैच में 1485 रन और 192 विकेट लिए है.

रविन्द्र जडेजा (क्रिकेट)

कई नामों की सिफारिश

12 सदस्यीय समिति ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी की बैठक में खिलाड़ियों के नामों की सिफारिश की. इस समिति में महिला मुक्केबाज मैरी कॉम, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया, पूर्व लंबी कूद खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा, टेबल टेनिस कोच कमलेश मेहता, सर्वोच्च अदालत के पूर्व न्यायाधीश (सेवानिवृत) मुकुंदन शर्मा, खेल सचिव राधेश्याम झुलानिया, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के महा निदेशक संदीप प्रधान और टारगेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के मुख्य कार्यकारी कमांडर राजेश राजगोपालन के नाम भी शामिल हैं.

महिला मुक्केबाज मैरी कॉम

समिति ने द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए भी नाम नामांकित किए हैं और इसमें 1972 में कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम का हिस्सा रहे मैनुएल फेड्रेरिक्स, अरुप बासाक (टेबल टेनिस), नितिन किरटाने (टेनिस), मनोज कुमार (कुश्ती), चांग्ते लालरेमसांगा (तीरंदाजी) के नाम शामिल हैं.

छह बार की विश्व विजेता महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने अपने आप को तब बैठक से अलग कर लिया जब उनके कोच छोटे लाल यादव का नाम द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए हो रही चर्चा में आया.

नामों की सूची :

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार

  • बजरंग पुनिया
  • दीपा मलिक

द्रोणाचार्य पुरस्कार :

  • विमल कुमार (बैडमिंटन)
  • संदीप गुप्ता (टेबल टेनिस)
  • मोहिंदर सिंह ढिल्लों (एथलेटिक्स)

लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार

  • मेरजबान पटेल (हॉकी)
  • रामबीर सिंह खोखर (कबड्डी)
  • संजय भारद्वाज (क्रिकेट)

अर्जुन पुरस्कार :

तजिंदरपाल सिंह तूर (एथलेटिक्स), मोहम्मद अनस याहिया (एथलेटिक्स), एस. भास्करन (बॉडी बिल्डिंग), सोनिया लाठर (बॉक्सिंग), रविन्द्र जडेजा (क्रिकेट), चिंगलियाना सिंह कंगुजम (हॉकी), अजय ठाकुर (कबड्डी), गौरव सिंह गिल (मोटर स्पोर्ट्स), प्रमोद भगत (बैडमिंटन), अंजुम मौदगिल (निशानेबाजी), हरमीत राजुल देसाई (टेबल टेनिस), पूजा ढांडा (कुश्ती), फवद मिर्जा (घुड़सवारी), गुरप्रीत सिंह संधू (फुटबॉल), पूनम यादव (क्रिकेट), स्वप्ना बर्मन (एथलेटिक्स), सुंदर सिंह गुर्जर (पैरा खेल, एथलेटिक्स), भामिदपति साई प्रणीत (बैडमिंटन), सिमरन शेरगिल (पोलो)

ध्यानचंद पुरस्कार :

  • मैनुअल फ्रेड्रिक (हॉकी)
  • अरूप बसाक (टेबल टेनिस)
  • मनोज कुमार (कुश्ती)
  • नटीन कीर्तन (टेनिस)
  • लालरेमसंगा (तीरंदाजी)
Last Updated : Sep 27, 2019, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details